scriptबजरी खनन माफियाओं में मची खलबली, हरकत में आया विभाग | bajaree khanan maaphiyaon mein machee khalabalee, harakat mein aaya vi | Patrika News

बजरी खनन माफियाओं में मची खलबली, हरकत में आया विभाग

locationबूंदीPublished: Apr 03, 2019 01:45:39 pm

राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र से अवैध बजरी खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

bajaree khanan maaphiyaon mein machee khalabalee, harakat mein aaya vi

बजरी खनन माफियाओं में मची खलबली, हरकत में आया विभाग

केशवरायपाटन. राष्ट्रीय चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र से अवैध बजरी खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अभयारण्य की टीम ने मंगलवार को कस्बे में ढेर कर रखी15ट्रॉली बजरी को जब्त कर लिया। अभयारण्य के वन अधिकारी देवेन्द्र गुर्जर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम पुलिस थाने के पीछे निर्माण कार्य स्थल पर पहुंची। वहां पर बजरी का ढेर पड़ा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। गुर्जर ने बताया कि बजरी के ढेर के पास सरकारी कार्य चल रहा है जिसकी भी जांच की जा रही है। कहीं यह बजरी सरकारी कार्य में तो काम में नहीं ली जा रही है। बजरी को जब्त कर निगरानी के लिए विभाग का कर्मचारी तैनात कर दिया है। इस बजरी का कोई मालिक नहीं बन रहा है। इस बजरी को नीलाम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभयारण्य क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर राजस्थान प्रत्रिका ने अभियान चला रखा है। इसी अभियान के बाद विभाग हरकत में आया और अवैध बजरी जब्त की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो