25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ते जमा करा कर कहा, हमें माफ करें नहीं कर सकते काम

पचास पटवार मंडलों में से 28पटवार मंडलों में पटवारियों के पद रिक्त, राजस्व रिकार्ड के बस्ते तहसील कार्यालय में जमा,तहसील कार्यालयों के चक्कर काट रहे

2 min read
Google source verification
bastar-deposited-and-said-we-can-not-forgive-the-work

सिरोही.पद्मावत के विरोध में सरजावाव दरवाजे के बाहर दुकान बंद करवाने के दौरान आपस में झगड़ा होने पर भीड़ को खदेड़ती पुलिस।

नैनवां. तहसील में आधे से ज्यादा पटवार मंडल में पटवारी नहीं है। पचास पटवार मंडलों में से 28 पटवार मंडलों में पटवारियों के पद रिक्त पड़े है। राजस्व रिकार्ड के बस्ते तहसील कार्यालय में पड़े हैं। भू अभिलेख निरीक्षकों के भी आधे पद रिक्त पड़े हैं।

काश्तकारों को जरूरी नकलें, विभिन्न लाभकारी योजनाओं के पटवारियों की रिपोर्ट कराने, छात्रों को आवश्यक प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर कराने सहित अन्य राजस्व कार्य के लिए पटवार मंडलों व तहसील कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। 16 ग्राम पंचायत मुख्यालयों के पटवार मंडलों के पटवारियों के पद रिक्त होने से पंचायतीराज तक के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार की राजस्व वसूली भी नहीं हो पा रही।

मंगलवार को तहसील कार्यालय पर समस्या लेकर आए मानपुरा, खानपुरा, खैरूणा, समीधी व नाहरगंज के ग्रामीणों ने बताया कि आठ दिन से नकलें लेने व प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर कराने के लिए तहसील कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं। कार्यालय से एक ही जवाब मिलता है कि आपके पटवार मंडल में पटवारी ही नियुक्त ही नहीं है।

यहां नहीं पटवारी
तहसील कार्यालय के रिकार्ड के अनुसार नैनवां तहसील क्षेत्र में बालापुरा, धानुगांव, सीसोला, बाछोला, गंभीरा, सहण, कोरमा, सादेड़ा, बंसोली, कुम्हारिया, मानपुरा, दुगारी, मोतीपुरा, डोकून, बटावदी, समीधी, नाहरंगंज, नैनवां द्वितीय, डोडी, नीमखेड़ा, भजनेरी, जरखोदा, तलवास, कोलाहेड़ा, खानपुरा, लाम्बाबरड़ा, खैरूणा व आंतरदा पटवार मंडलों में पटवारियों के पद रिक्त पड़े हैं।

इनके आठ पद खाली
तहसील क्षेत्र में भू अभिलेख निरीक्षकों के 17 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से आठ पद रिक्त पड़े हैं। नैनवां तहसील के दो आफिस कानूनगो के साथ जजावर, करवर, देई, गुढ़ादेवजी, जैतपुर व नैनवां भू अभिलेख निरीक्षक के पद रिक्त पड़े हैं। तहसील क्षेत्र में तीन में से दो नायब तहसीलदारों के भी पद रिक्त पड़े है।

यहां २९ पटवार मण्डलों में नहीं पटवारी
हिण्डोली. गत सप्ताह से एक से अधिक पटवार मण्डल में कार्य करने वाले पटवारियों ने अतिरिक्त काम करने से इंकार करते हुए तहसीलदार कार्यालय में बस्ते थमा दिए है। जिससे किसान एवं ग्रामीण पटवारी से संबधित काम के लिए भटक रहे हैं। वहीं क्षेत्र में कुल ५० पटवार मण्डल हैं। जिनमें वर्तमान में २१ पटवारी ही कार्यरत है, जबकि २९ में अतिरिक्त चार्र्ज ले रखा है। ऐसे में पटवारियों के आंदोलन के चलते २९ पटवार मण्डलों के गांवों में किसानों एवं ग्रामीणों का काम नहीं किया जा रहा है।

28 पटवार मंडलों में पटवारी नियुक्त नहीं से राजस्व सम्बंधी सभी कार्य नहीं हो पा रहे। राजस्व कार्य पिछडऩे की सूचना जिला कलक्टर को भेज रखी है।
गजराज सिंह सोलंकी, तहसीलदार, नैनवां