25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज नाम की रह गई उपतहसील, दर्जनों लोगों के अटके हजारों कार्य

कई बार उपतहसील कार्यालय बंद मिलता है। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार का पद भरने की मांग की है।  

2 min read
Google source verification
उपतहसील कार्यालय

बरवास. नायब तहसीलदार का तबादला होने से उपतहसील कार्यालय में लोगों के काम अटक गए हैं। जबकि उपतहसील से क्षेत्र के दो दर्जन गांव जुड़े हैं।

बरवास. नायब तहसीलदार का तबादला होने से उपतहसील कार्यालय में लोगों के काम अटक गए हैं। जबकि उपतहसील से क्षेत्र के दो दर्जन गांव जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि नायब तहसीलदार का गत दिनों तबादला कर दिया गया। इससे राजस्व कार्यों को लेकर तहसील में आए दर्जनों लोगों के कार्य अटके पड़े हैं। कार्यालय में अन्य कोई कर्मचारी नहीं मिलता।

कई बार उपतहसील कार्यालय बंद मिलता है। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार का पद भरने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में पटवारी को छोड़ अन्य कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं। ग्रामीणों ने कर्मचारियों को भी पाबंद करने की कलक्टर से मांग की है।

उल्लेखनीय है कि कार्यालय में ऑफिस कानूनगो, पंजीयन क्लर्क, राजस्व क्लर्क, सहायक कर्मचारी, पटवारी आदि के एक-एक पद स्वीकृत है। इनमें महज नायब तहसीलदार का पद ही रिक्त है। जबकि अन्य भरे हुए है।


बिल जमा कराने में छूट
देवली. जयपुर डिस्कॉम की ओर से 31 मार्च 2016 से पहले काटे गए गए बिजली के कनेक्शनों को वापस जुड़वाने के लिए उपभोक्ताओं को समय दिया है। सहायक अभियंता दिनेश कुमार जैन ने बताया कि 31 दिसम्बर तक यदि कोई उपभोक्ता कटे हुए बिजली के बिल की राशि एक साथ जमा कराता है तो डिस्कॉम की ओर से ब्याज व पेनल्टी राशि में छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह लाभ घरेलू व कृषि कनेक्शनों पर ही दिया जा रहा है।

सरस दूध की दरों में कमी
टोंक. जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से सरस दूध की दरों में कमी की गई है। डेयरी के प्रबन्ध संचालक एम. एल. जैन ने बताया कि जिले में गोल्ड मिल्क की दर अब 48 रुपए प्रति लीटर रहेगी। इसमें 500 एमएल दूध की दर 24 रुपए रहेगी।

टोण्ड दूध 38 रुपए प्रति लीटर रहेगा। इसके 500 एमएल की दर 19 रुपए होगी। इसके अलावा 200 एमएल में आने वाली टोण्ड दूध के पाऊच 40 रुपए प्रतिलीटर में मिलेंगे। इससे प्रति पाऊच की दर अब 8 रुपए होगी।