
निवाई की शिवाजी कॉलोनी में टीले स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी नम्बर 3 की टूटी दीवार।
निवाई. शिवाजी कॉलोनी में टीले पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी नम्बर 3 के पीछे बिछी हुई जलदाय विभाग की पानी की पाइप लाइन से रिसाव होने से विद्यालय की करीब 15 फीट लम्बी चार दीवारी ढह गई है। इस रिसाव से विद्यालय के एक कमरे के भी ढहने की आशंका हो गई है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीरप्रसाद जैन ने बताया कि विद्यालय टीले पर स्थित है। विद्यालय की चार दीवारी के पास से जलदाय विभाग की पेयजल की पाइप लाइन गुजर रही है। पाइप लाइन से लगातार रिसाव होने के कारण मिट्टी ढहने से गहरा गड्ढा हो गया और करीब 15 फीट लम्बी पक्की दीवार ढह गई तथा गड्ढा हो गया है।
इसको लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा एसडीएम को ज्ञापन देकर चार दीवारी का पुन: निर्माण करवाने व लाइन की पुख्ता मरम्मत करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में जिला कलक्टर से मिलकर टूटी हुई दीवार का निर्माण करवाने की भी मांग की गई है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस अवसर पर ध्यान नहीं दिया है, जिससे विद्यालय भवन के गिरने का अंदेशा बना हुआ है।
सफाई रखने पर दिया जोर
उनियारा. नगरपालिका के सभागार में सर्वेक्षण 2017के तहत कार्यशाला का आयोजन पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया की अध्यक्षता में हुआ। राकेश बढ़ाया ने कहा कि कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए पालिका प्रशासन की ओर से हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हंै।
इसके लिए जगह-जगह कचरा पात्र रखवाए गए हैं। घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के लिए मोबाइल वाहन संचालित किए जा रहे हैं।उन्होंने कार्यशाला में पार्षदों से स्वच्छता मिशन के तहत नए सुझाव मांगे।
उन्होंने बताया कि कस्बे के मुख्य स्थानों पर शीघ्र ही सीसी टीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे।पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया ने सभी पार्षदों से कहा कि कस्बे को स्वच्छ बनाने एवं लोगों को जागरूक करने के कार्य में सहयोग करंे।
अतिक्रमण नहीं हटाने पर कर दिया बहिष्कार
बनेठा. रूपवास पंचायत मुख्यालय पर विद्यालय खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटाने से नाराज ग्रामीणों ने ग्राम सभा का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय को जिला कलक्टर ने 2 वर्ष पूर्व 8 बीघा जमीन विद्यालय के नए भवन निर्माण एवं खेल मैदान के लिए आंवटित की गई थी, लेकिन उक्त आवंटित भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।
इसके चलते आवंटित भूमि पर न तो नए भवन का निर्माण हुआ तथा न ही विद्यार्थियों को खेल मैदान की सुविधा मिल पायी। नाराज ग्रामीणों ने सरपंच सहित जिला एवं उपखण्ड प्रशासन से कई बार मांग करने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने पर 10 नवम्बर 2017 को उपखण्ड अधिकारी की रात्रि चौपाल का बहिष्कार किया। इसके बाद एसडीओ ने तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
Published on:
22 Nov 2017 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
