26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानवता को किया शर्मशार, लकवा ग्रस्त महिला को मन्दिर छोड़ गए परिजन

उपचार के अभाव में वृद्धा का स्वास्थ्य दिनों-दिन गिरता जा रहा है  

2 min read
Google source verification
मन्दिर में लेटी वृद्धा।

देवली के सिरोही स्थित देहलवाल मन्दिर में लेटी वृद्धा।

देवली. मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब लकवा ग्रस्त 60 वर्षीय महिला को परिजन सिरोही स्थित देहलवाल मन्दिर परिसर में बेसहारा स्थिति में छोडकऱ चले गए। स्थिति यह है कि उपचार के अभाव में वृद्धा का स्वास्थ्य दिनों-दिन गिरता जा रहा है, लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस का न प्रशासन का दिल पसीज रहा है।

ग्रामीण विनोद माहुर व रामदेव धाकड़ ने बताया कि पीडि़ता शायर देवी पत्नी चतुर्भुज निवासी परासिया मेहन्दवास है। उन्होंने बताया कि वृद्धा एक माह से यहां बेसहारा व असहाय स्थिति में है। उसे कमर के नीचे के हिस्से में
लकवा है। इसके चलते वह पूरे दिन चारपाई पर ही लेटी रहती है।

शौच आदि भी महिला चारपाई पर ही कर रही है। ग्रामीण कालूराम मेघवंशी व दिग्विजय सिंह ने बताया कि ऐसे में मन्दिर समिति के लोग, ग्रामीण व श्रद्धालु के दिए हुए भोजन से महिला का काम चल रहा है। रोग से परेशान व असहाय स्थिति होने के चलते महिला दिनभर रोती रहती है।

उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व महिला का पति व पुत्र लकवे के उपचार के लिए मन्दिर आए थे। जहां वे करीब एक सप्ताह रहे। इसके बाद वे उसे अकेला छोडकऱ चले गए। ग्रामीणों ने बताया के रोग का सही उपचार नहीं मिलने से उसकी शारीरिक स्थिति गिरती जा रही है।

ऐसे में मन्दिर समिति व ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना देने को लेकर ग्रामीणों ने देवली पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने मामले में पल्ला झाड़ लिया।

चर्चा की गई
देवली. आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) को लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा व पालिकाध्यक्ष रेखा जैन की मौजूदगी में कार्यशाला हुई। इस दौरान ईओ भगवत सिंह परमार ने विभिन्न शॉर्ट फिल्मों का सदस्यों के बीच प्रदर्शन किया गया। ईओ परमार ने बताया कि नगर पालिका देवली पूर्व में ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) हो चुकी है।

राधेश्याम मालू ने ठेलों से रात्रि को होने वाली गंदगी पर अंकुश लगाने की बात कही। पालिकाकर्मियों ने बताया कि कई व्यापारी सुबह वापस सडक़ों व सार्वजनिक जगहों पर कचरा डाल रहे हंै। इस बीच व्यापारियों ने पेट्रोल पम्प चौराहे से बस स्टैण्ड तक यूरिनल स्थापित करवाने की मांग की। तहसीलदार मानसिंह आमेरा, सहायक अभियंता चरण सिंह लोदी, कनिष्ठ अभियंता चन्द्रप्रकाश चौधरी, शिखरचंद जैन, किशन लाल आदि मौजूद थे।