
टोंक के मेहंदवास में अतिक्रमण हटाती जेसीबी।
टोंक. मेहंदवास में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान एसडीओ ने खड़े रहकर मुख्य मार्गों पर हो रहे कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटवाए। इस दौरान दिनभर तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। पुलिस ने मशक्कत कर भीड़ को हटाया।
एसडीओ प्रभातीलाल जाट ने बताया कि देवली से कस्बे की ओर आ रहे मार्ग पर सडक़ के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया गया। एसडीओ ने बताया कि लोगों ने मकानों के बाहर नालों पर अतिक्रमण कर रखा था। कई ने निर्माण में काम आने वाली सामग्री डालकर अतिक्रमण किया हुआ था।
इससे लोगों की आवाजाही बाधित थी। इस पर जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों को समझाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। दिनभर दो जेसीबी लगाकर मार्ग को चौड़ा किया गया। इससे पहले ग्रामीणों को स्वच्छता व शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।
एसडीओ जाट ने बताया कि गांव के अन्य मोहल्लों में हो रहे अतिक्रमण को भी हटवाया जाएगा, जिससे कि पंचायत स्वच्छ व सुन्दर दिख सके। इस मौके सरपंच ज्योति यादव, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष राजाराम यादव, मेहंदवास थाना प्रभारी छोटेलाल मीना, कनिष्ठ लिपिक लादूलाल सैन, सचिव माया कुमावत आदि मौजूद थे।
तालाब अतिक्रमण की चपेट में
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी गांव स्थित सार्वजनिक सांड सागर तालाब में अतिक्रमण होने से पशुओं के सामने पानी का संकट पैदा हो गया है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल सैनी को ज्ञापन सौंपा।
गांव के सत्यनारायण सोनी, गोविन्दलाल, गोगा माली, रामलाल, हीरालाल, गोपाल, केसरा, सिराजुद्दीन, सहित कई ग्रामीणों द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया कि डिग्गी से जाट धर्मशाला होते हुए जयसिंहपुरा जाने वाले मार्ग पर सांड सागर तालाब पर अतिक्रमियों द्वारा तारबंदी कर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे गांव के पशुओं को जाने के लिए रास्ते के बंद हो जाने से पानी का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
Published on:
22 Nov 2017 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
