18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु ने साथ निभाने का लिया वचन

प्रदेशभर से आए 13 वर-वधु एक-दूजे के हुए। इसमें तुलसीजी का विवाह भी कराया गया।    

2 min read
Google source verification
सामूहिक विवाह सम्मेलन

टोंक में आयोजित विजयवर्गीय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर माला पहनाते वर-वधु।

टोंक. अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा टोंक प्रदेश की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें जिले समेत प्रदेशभर से आए 13 वर-वधु एक-दूजे के हुए। इसमें तुलसीजी का विवाह भी कराया गया। देवली रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने बड़ी संख्या में समाज के लोग आ पहुंचे।


इस दौरान रात में भात व अन्य रस्म पूरी गई। इससे पहले सुबह वर-वधुओं की निकासी निकाली गई। ये विवाह स्थल पहुंची। सजी-धजी घोडिय़ों पर सवार होकर दूल्हे सम्मेलन स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान समाज के युवा बैण्डबाजे के गानों पर नाचते हुए चल रहे थे।

समाज के प्रतिष्ठानों की ओर से निकासी में शामिल लोगों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी दूल्हों ने पाण्डाल स्थल पहुंचकर तोरण मारने की रस्म पूरी की। दोपहर बाद पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन हुआ। इस दौरान विवाह स्थल युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें 78 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर रामदयाल, आकाश विजयवर्गीय व विधायक अजीत मेहता ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। अध्यक्षता कोटा के महापोर महेश विजयवर्गीय ने की। समारोह में आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता होती है।

आपस में मेलजोल के साथ-साथ रिश्ते बनते हैं। इस मौके पर उन्होने सामूहिक विवाह सममेलन की प्रशंसा करते हुए समाज को एक जुटता बनाये रखने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि मेहता ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा सदभाव तथा समन्वय बना रहता।

इस मौके पर सम्मेलन समिति संयोजक रामजीलाल, प्रदेशाध्यक्ष बद्रीलाल, मीडिया संयोजक नवरतन विजय, युवा संयोजक कमलेश विजयवर्गीय, रामगोपाल, राधेश्याम, घनश्याम, राजेन्द्र विजय, सुशील, कुसुम विजय, उपहार संयोजक आशाराम विजय, सह संयोजक भागचंद, धर्मेन्द्र आदि मौजूद थे।

सजा दो गुलशन सा घर को मेरे सरकार आए हैं
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर शनिवार रात एक शाम बाबा श्याम के नाम श्याम भजन संध्या हुई। इसमें श्रोता बाबा श्याम के भजनों पर भाव विभोर होकर खूब नाचे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति लक्ष्मीदेवी जैन, प्रतिपक्ष नेता गायत्री चौरासिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बेणी प्रसाद जैन, दिनेश चौरासिया एवं सुनील बंसल ने हवन पूजन कर की। बाद में गायक संजय अग्रवाल ने ‘हो मनावा-मनावा गणपत न मनावा’ से भजन प्रस्तुत किया।

गोपाल ने ‘मेरे राम पर जब-जब विपता आई कौन बना रखवाला, मेरा बजरंग बाला’, ‘कीर्तन की है रात बाबा आज था न आणो है’, जयपुर के विकास विजयवर्गीय ने ‘हाथ जोडकऱ मांगता हूं ऐसा हो करते मेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म तथा खाटू न जाऊं तो मेरा दिल घबराता है’, ‘देख को तुझको दिल को मेरे चैन आता है’, कोलकाता के राजपारिक ने ‘सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, लगे कुटिया भी गुलशन सी मेरे सरकार आए हैं’, आएगा, आएगा, आएगा नीले चढ़ सांवरा आएगा’, ‘तेरे बिन श्याम हमारा नहीं कोई रे’ सुनाकर देर तक श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया।

उपहार में दिए आवश्यक सामान
एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ निभाने के वचन के बाद सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से नव दम्पतियों को घरेलू सामान समेत आभूषण उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। समिति पदाधिकारियों की ओर से प्रत्येक जोड़े को प्रशस्ति-पत्र भी सौंपा गया।