18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंत्री ने हर्बल औषधियों का रोगों के निदान में बताया महत्तव

मौजूदा समय में खान-पान से शरीर में अनगिनत बीमारियां पनपती जा रही है। ऐसे में हर्बल औषधियों की आवश्यकता महसूस होने लगी है।

2 min read
Google source verification
भाजपा कार्यकत्ताओं से चर्चा

देवली में भाजपा कार्यकत्ताओं से चर्चा करते कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी

देवली. कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि कृषि व चिकित्सा विज्ञान परस्पर पूरक है। दोनों ही विषय एक के अभाव में अधूरे हंै। कृषि विज्ञान की बदौलत ही चिकित्सा विज्ञान का अस्तित्व है। उन्होंने यह बात रविवार को आयोजित बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से कही।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में खान-पान से शरीर में अनगिनत बीमारियां पनपती जा रही है। इसमें डायबिटिज की बीमारी महामारी का रूप धारण कर रही है। हर दस व्यक्तियों में पांच को डायबिटिज की बीमारी है। ऐसे में हर्बल औषधियों की आवश्यकता महसूस होने लगी है।

आवश्यकता के इस युग में अब किसानों को परम्परागत फसलों को छोडकऱ हर्बल उत्पादों कृषि करनी चाहिए। इस दौरान मंत्री ने जैतून के पौधे व सहजने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जैतून के पत्तों की इन दिनों सर्वाधिक मांग बढ़ रही है। जैतून की चाय व तेल का विभिन्न रोगों के निवारण के लिए दवाइयों में उपयोग किया जा रहा है।

वहीं अब तो जैतून में कैंसररोधी तत्व भी पाए गए है। जिन पर कृषि विभाग द्वारा व्यापक अनुसंधान किया जा रहा है। इससे हर वर्ष देश में कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को रोका जा सकेगा। लिहाजा सरकार भी इन हर्बल उत्पादों की खेती को बढ़ावा देना का प्रयास कर रही है।

इस दौरान डॉ. गुरमीत सेठी, दूनी मण्डी अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, भाजपा नेता रमेश जिन्दल, छीतर डागर, सत्यनारायण माहेश्वरी, अनिल जांंगिड़, रामलाल सेन, शिवराज साहू, पंकज शर्मा, महेश मंगल आदि मौजूद थे।


उद्घाटन किया
देवली. कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने रविवार को जहाजपुर रोड स्थित माहेश्वरी आई हॉस्पीटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सैनी ने कहा कि चिकित्सा का पेशा धनार्जन से अधिक सेवा से जुड़ा है। लिहाजा चिकित्सकों को सेवा का उद्देश्य हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

इस दौरान हॉस्पीटल संचालक शिवशंकर लाठी ने नेत्र रोग से सम्बन्धित से मिलने वाली चिकित्सा सुविधा की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष कैलाश सोनी, भाजपा नेता सत्यनारायण माहेश्वरी, रमेश जिन्दल, नेमीचंद, पार्षद भीमराज जैन, जुगल शर्मा, राधेश्याम मालू आदि मौजूद थे।