scriptभगवान परशुराम की जयंती पर इस बार ब्राह्मण समाज करेगा अनूठा आयोजन, तैयारियों के लिए टीमें गठित | bhagavaan parashuraam kee jayantee par is baar braahman samaaj karega | Patrika News

भगवान परशुराम की जयंती पर इस बार ब्राह्मण समाज करेगा अनूठा आयोजन, तैयारियों के लिए टीमें गठित

locationबूंदीPublished: Apr 30, 2019 09:49:24 pm

अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से मंगलवार को खोजागेट रोड स्थित प्लाजा में परशुराम जयंती महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

bhagavaan parashuraam kee jayantee par is baar braahman samaaj karega

भगवान परशुराम की जयंती पर इस बार ब्राह्मण समाज करेगा अनूठा आयोजन, तैयारियों के लिए टीमें गठित

बूंदी. अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से मंगलवार को खोजागेट रोड स्थित प्लाजा में परशुराम जयंती महोत्सव के कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
पंडित कन्हैयालाल दाधीच ने गणपति पूजन के साथ कार्यालय की शुरुआत करवाई। कार्यालय का उद्घाटन ब्राह्मण समाज के संजय शर्मा, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष किरण शर्मा, संगठन मंत्री युवराज गौतम ने किया। इस दौरान महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच ने की। बैठक में वरिष्ठ नागरिक सम्मान, भामाशाह सम्मान, समाज रत्न व प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई। परशुराम जयंती संयोजक लोकेश सुखवाल ने बताया कि ६ मई को परशुराम वाटिका में शाम चार बजे प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील बॉबी ने बताया कि कार्यक्रम में ६५ वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, महिला-पुरुषों का सम्मान किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक को युवा जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, वाटिका अध्यक्ष लोकेश दाधीच, जिला प्रवक्ता नूतन तिवारी, अमित गौतम सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो