19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हन ने दी परीक्षा…

शिक्षा की ललक बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का संदेश देती यह बेटी अन्य बेटियों के लिए मिसाल बनी

2 min read
Google source verification
bride examination before marriage .

बूंदी /केशवरायपाटन. जीवन में शिक्षा का महत्व क्या है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शादी के दिन दुल्हन ने पहले परीक्षा दी फिर शादी के बंधनों में बंधी। शिक्षा की ललक इस बेटी में साफ देखी गई। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का संदेश देती यह बेटी अन्य बेटियों के लिए मिसाल बनी। जिले के दुल्हन की वेशभूषा में पहुंचा तो शादी के रस्म रिवाज छोड़ कर छात्रा ने पहले परीक्षा देना उचित समझा। परीक्षा देने के बाद छात्रा यहां से सीधी सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंची।

जानकारी के अनुसार चितावा गांव निवासी राममूर्ति मीणा की शादी सोमवार को खलुन्दा में आयोजित मीणा समाज के सामूहिक विवाह सम्ममेलन में होनी थी। इसी दिन पाटन कन्या महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा होने से वह शादी के कार्यक्रम को छोडकऱ आपने भाई विष्णु प्रासाद के साथ परीक्षा देने पहुंची। यहां से परीक्षा देकर सम्मेलन पहुंची। छात्रा ने बताया कि उसके लिए शादी से ज्यादा जरूरी शिक्षा थी, जिसकी वजह से वह शादी के कार्यक्रमों को बीच में छोडकऱ परीक्षा देने आई है।

पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बूंदी की ओर से सोमवार को पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिणाम के अनुसार ए प्लस में 646, ए में 7627, बी में 7645, सी में 3275, डी में 244 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 883 विद्यार्थियों का सत्रांक ऑन लाइन नहीं होने व अन्य तकनीकी कारणों से परिणाम रोका गया है। वहीं 289 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा परिणाम इंडिया रिजल्ट डॉट कॉम एवं डाइट की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा 13 अप्रेल को समाप्त हुई थी। परीक्षा में कुल 20609 परीक्षार्थियों का नामांकन हुआ था। इसके बाद महज 17 दिनों में परिणाम घोषित कर दिया गया। डाइट प्रधानाचार्य ने कहा कि जिले के समस्त बीईओ, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए अथक प्रयास किए हैं।