1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने किया सूर्य नमस्कार, टुकुर-टुकुर देखने लगा पूरा गांव

Surya Namskar In Rajasthan: सभी सरकारी विद्यालयों में सोमवार को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया गया। इस दौरान नव विवाहित दूल्हा-दुल्हन ने भी विदाई से पहले सूर्य नमस्कार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Bundi News: बूंदी के नोताडा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में सोमवार को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया गया। इस दौरान कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव विवाहित दूल्हा मोहित गुर्जर और दुल्हन शिम्पी ने भी विदाई से पहले विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होकर सूर्य नमस्कार किया, जिसके बाद दुल्हन ने विदाई ली। सूर्य नमस्कार करते हुए दूल्हा-दुल्हन चर्चा का विषय बन गए। ग्रामीण उनकों देखने के लिए स्कूल के आस-पास पहुंचने लगे।

कोटा में 3.43 लाख विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार


सूर्य सप्तमी के अवसर पर कोटा जिले में एक ही दिन में 3.43 लाख विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। जिले का मुख्य समारोह गुमानपुरा स्थित मल्टीपरपज स्कूल में हुआ। यहां 1500 प्रतिभागियों को मुख्य प्रशिक्षक वेद नित्यानंद शर्मा, प्रदेश संयोजक व सहायक राकेश सैनी, शिवप्रकाश शर्मा ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। जिले भर में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार किया गया। डीईओ मुख्यालय केके शर्मा ने बताया कि पोर्टल पर शाम छह बजे तक 3 लाख 43 हजार विद्यार्थियों का अपडेशन हो चुका है।

यह भी पढ़ें : जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11 हजार तो दूल्हे ने रख दी बुलेट की डिमांड, फिर दुल्हन पहुंची थाने

सूर्य नमस्कार से तन-मन रहता स्वस्थ

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंत्री ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक सर्वांग योग है। दिलावर ने कहा कि गत वर्ष सूर्य सप्तमी के अवसर पूरे प्रदेश में सूर्य नमस्कार किया गया था, जिसका विश्व रिकॉर्ड बना था। इस बार सूर्य नमस्कार को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। मुझे विश्वास है कि यह आयोजन पिछले वर्ष के अपने ही रेकॉर्ड को तोड़कर नया रेकॉर्ड बनाएगा।