बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं। बीते 11 वर्षों में कोटा-बूंदी क्षेत्र में प्रमुख और उप-नगरीय
रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ है। नई रेल सेवाओं और मेमू ट्रेनों के संचालन से आवागमन आसान हुआ है। बूंदी में वंदे भारत के ठहराव से पर्यटन को बल मिलेगा। कोटा, रामगंजमंडी, मोडक़, केशवरायपाटन, बूंदी, कापरेन, दीगोद और अरनेठा जैसे स्टेशनों पर 14 ट्रेनों के
ठहराव से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिली है।
बूंदी रेलवे स्टेशन को 8.15 करोड़ की लागत से आधुनिक स्वरूप दिया गया है। जिसमें सुविधा, सुंदरता और विरासत का समन्वय दिखाई देता है। भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइङ्क्षटग, आधुनिक प्रतीक्षालय, नया टिकट काउंटर, स्वच्छ मॉडर्न टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। स्टेशन को पूरी तरह दिव्यांगजन-फ्रेंडली बनाया गया है ताकि सभी यात्रियों को सहज, सुरक्षित और आधुनिक परिवेश में यात्रा का अनुभव मिल सके।
रामगंजबालाजी. रेलवे स्टेशन के उद़्घाटन समारोह में विधायक हरिमोहन शर्मा, रेलवे डीआरएम अनिल कालरा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेशवर मीणा व सभापति सरोज अग्रवाल मचांसीन रहे। इस मौके पर कई लोगो ने बूंदी में ट्रेनों के ठहराव की मांग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष रखी। कार्यक्रम से पूर्व सेवानिवृत सैनिकों व सैनिकों के परिवारों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। दीपक शर्मा व भावना ने कविता सुनाई।