scriptLok Sabha Election 2019 Live Update: बूंदी जिले में मतदाताओं का गणित, महिलाओं से अधिक पुरुष मतदाता…पढ़ें यह खबर | Lok Sabha Election 2019 Live Update: bundi jile mein matadaataon ka ga | Patrika News

Lok Sabha Election 2019 Live Update: बूंदी जिले में मतदाताओं का गणित, महिलाओं से अधिक पुरुष मतदाता…पढ़ें यह खबर

locationबूंदीPublished: Apr 29, 2019 09:32:15 am

जिले में 900 मतदान केन्द्रों पर वोट डलेंगे। जिसमें जिले में 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

bundi jile mein matadaataon ka ganit, mahilaon se adhik purush matad

बूंदी जिले में मतदाताओं का गणित, महिलाओं से अधिक पुरुष मतदाता…पढ़ें यह खबर

बूंदी. जिले में 900 मतदान केन्द्रों पर वोट डलेंगे। जिसमें जिले में 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4 लाख 17 हजार 38 8 पुरुष तथा 3 लाख 90 हजार 76 8 महिला मतदाता शामिल हैं। जिले में 2464 मतदान कर्मी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले निर्वाचन में जिले की केशवरायपाटन एवं बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 55 हजार 695 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 52 हजार 461 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए जिले में 900 केन्द्र बनाए गए हैं।
हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 4 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 11 व ग्रामीण क्षेत्र में 273 मतदान केन्द्र हैं। इसके अलावा केशवरायपाटन के कुल 297 मतदान केन्द्रों में 54 शहरी व 243 ग्रामीण क्षेत्र तथा बूंदी के कुल 319 मतदान केन्द्रों में 6 4 शहरी एवं 255 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों के शामिल हैं।
कहां कितने मतदाता
जिले के 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 31 हजार 620 पुरुष, 1 लाख 20 हजार 841 महिला मतदाता, केशवरायपाटन क्षेत्र के 1 लाख 35 हजार 622 पुरुष व 1 लाख 25 हजार 845 महिला मतदाता तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 50 हजार पुरुष एवं 1 लाख 44 हजार 8 2 महिला मतदाता शामिल हैं। इनमें सर्विस वोटर्स 559 है तथा थर्ड जेण्डर वोटर्स 4 हैं।
11 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता
मतदान दिवस पर जिले के 11 हजार 224 दिव्यांगजन लोकतंत्र के पर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता देंगे। बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 38 31, हिण्डोली में 3225 तथा केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 4168 दिव्यांग मतदाता है। इनमें 1684 दृष्टिहीन, 1079 मूक बधिर तथा 5856 गतिविषयक दिव्यांग है। अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगों के लिए 110 दिव्यांग मतदाता रथ बनाए गए हैं, जो उन्हें घर से लाकर सुगमता से मतदान कराने ले जा रहे हैं। इसी तरह 150 व्हील चेयर तथा सभी बूथों पर सारथी नियुक्त है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो