
बिजली व्यवधान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बिजली व्यवधान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हिण्डोली. कस्बे में काफी समय से विद्युत व्यवधान से नाराज होकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। जहां पर बिजली कटौती की लेकर सहायक अभियंता से काफी देर तक बहस हुई। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि 4 दिन के भीतर विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो कार्यालय के ताला लगाकर आंदोलन किया जाएगा। कस्बे में दिनभर में कई बार बिजली कटौती से परेशान कस्बेवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर प्रदर्शन कर वहां मौजूद सहायक अभियंता से बिजली कटौती की शिकायत की। सहायक अभियंता का कहना है कि यहां करीब 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक पखवाड़े से विद्युत व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उधर, भाजपा नितेश खटोड़ ने कहा कि यदि 4 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता तो विद्युत कार्यालय के ताला लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता नरसिंह योगी, महेंद्र गहलोत, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, संजय बरमुंडा, महेश सोनी, विक्रम सिंह हाडा, सत्यनारायण सैनी सहित कस्बेवासी मौके पर मौजूद रहे।
Published on:
06 Jul 2021 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
