
सेवा करके ही व्यक्ति आगे बढ़ता है
सेवा करके ही व्यक्ति आगे बढ़ता है
राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर शुरू
बूंदी. राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन बुधवार को यहां देवपुरा स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रेणु जयपाल थी। उन्होंने कहा कि सेवा करके ही व्यक्ति आगे बढ़ता है। एनएसएस का मुख्य उद्देश्य भी सेवा ही रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश सारस्वत ने अध्यक्षता की। एनएसएस जिला समन्वयक सुनील मीणा भी उपस्थित रहे। एनएसएस प्रभारी सीमा चौधरी ने बताया कि शिविर 28 दिसम्बर तक चलेगा। शिविर में चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
सप्ताह भर तक शिविर के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम अधिकारी राजेशकुमार चौहान, विकास राठौर, मनोज कुमार टटवाल आदि मौजूद थे।
शिशु पालना गृह केन्द्र पर काम करने का दिलाओ भुगतान
बूंदी. सरस्वती मंदिर संस्था उमर की महिलाओं ने भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि फरवरी 2018 से फरवरी 2019 तक सरस्वती मंदिर संस्था उमर की ओर से राजस्थान श्रम विभाग राजस्थान व श्रम विभाग, समाज कल्याण बोर्ड की ओर से बूंदी जिले के 10 गांव के तहत शिशु पालना गृह केन्द्र चलाए थे। जो (एनजीओ) की देखरेख में सपन्ïन हुए थे। केन्द्र में 3 कर्मचारी रखे गए थे। पहला कार्यकर्ता 12वीं पास, 2 सहयोगिनी 8वीं पास, 3 सफाईकर्मी 5वीं पास। 10 केन्द्रों के सभी कर्मचारियों को 9 माह का भुगतान नहीं किया गया।
खेतों में आने लगी गुड़ की महक, चरखिया शुरू
बड़ानयागांव . सर्दी का असर बढऩे के साथ ही गुड़ को तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्र में गन्ने की चरखिया चलने से खेतों में गुड़ की महक आना शुरू हो गई है। क्षेत्र में दो दशक पूर्व गन्ने की पैदावार काफी तादाद में की जाती थी, लेकिन शुगर मिल बंद होने के बाद इसकी पैदावार कम हो गई। गुढ़ाबांध कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि क्षेत्र में अब वापस धीरे धीरे किसानों का रुझान गन्ने की खेती की ओर बढऩे लगा है। क्षेत्र के किसान उत्तम किस्म के गन्ने की पैदावार से गुड़ तैयार करने से उनको गन्ने की पैदावार में मुनाफा मिलने लगा है। क्षेत्र के मांगली कला, मांगली खुदर्, बड़ौदिया, सथूर समेत अन्य गांव में किसान गुड़ बनाने में जुट गए।
Published on:
23 Dec 2021 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
