
बूंदी में चौथमाता के दर्शनों को उमड़ा श्रद्धा का रैला
बूंदी में चौथमाता के दर्शनों को उमड़ा श्रद्धा का रैला
माता के दरबार में पहुंचा भक्तों का रैला
बूंदी. जयकारों के बीच माता के दरबार में पहुंचने की होड़, ठिठुरती सर्दी और भजनों पर नृत्य करते चलते माता के भक्त। उत्साह, उमंग व श्रद्धा की बहार। माता की एक झलक पाने के लिए अपार उत्साह। कुछ इस तरह भक्ति और श्रद्धा का सैलाब रविवार को बूंदी की बाणगंगा पहाड़ी पर स्थित चौथमाता के दरबार में देखने को मिला। तेज गलन भी श्रद्धालुओं के आस्था को रोक नहीं सकी।
मंदिर में तडक़े शुरू हुआ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। पग-पग पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से भंडारे लगाए गए। हालांकि इस बार कोरोना के चलते मेला नहीं भरा। सिर्फ आमजन को दर्शन करने में पहुंचे। बूंदी जिले सहित हाड़ौती व आस-पास दूर-दराज गांव में भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे। गलन होने पर भी श्रद्धालुओं की गति मंद नहीं हुई। माता के जयकारों के साथ श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे। मत्था टेका और खुशहाली की प्रार्थना की। पुलिस के माकूब बंदोबस्त रहे। वाहनों को दूर ही रोक लिया गया, ऐसे में श्रद्धालु पैदल ही दर्शन करने पहुंचे।
करते चले दंडवत, लगाते रहे जयकारे
माता के भक्तों का रैला चौथमाता के दरबार में देखने को मिला। मीरा गेट से जैतसागर रोड पूरा श्रद्धालुओं से अटा रहा। भक्त भजनों पर नृत्य करते व जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। माता के दरबार में शाम ढलने तक सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर हाजिरी लगाई। कई लोग मन्नते मांगते हुए माता के दरबार में दंडवत करते हुए पहुंचे।
दूर ही रोके वाहन, करनी पड़ी बेरिकेडिंग
चौथमाता के दरबार में दर्शन के लिए लोगों को पैदल ही पहुंचना पड़ा। भीड़ अधिक रहने से सुबह से ही जैतसागर रोड पर वाहनों का प्रवेश बंद रहा। वाहनों को भी मंदिर से करीब पांच किलोमीटर दूर रोक दिया गया। पुलिस ने बेरिक्रेडिंग मीरागेट, चौमुखा बाजार, बड़ारामद्वारा और फूलसागर रोड से वाहनों को प्रवेश नहीं दिया। ऐसे में सडक़े दिनभर श्रद्धालुओं से अटी रही। भीड़ की अधिकता के चलते सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात नजर आए।
श्रद्धा से मनाया तिलचौथ पर्व, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
कापरेन. कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार को तिलचौथ पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बीरज माता मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे। घरों में पकवान बनाए और व्रत, उपवास रख कर माताजी को भोग लगाया। श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों द्वारा रास्ते में जगह जगह भंडारे लगाकर नाश्ते, चाय, पानी की व्यवस्था की गई। कोरोना के चलते इस बार मेले का आयोजन नहीं हुआ।
बड़ानयागांव. कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों से रविवार को तिल चौथ पर श्रद्धालुओं ने बूंदी बाणगंगा स्थित चौथ माता के दरबार में पहुंच कर सुख समृद्धि की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। सुबह से श्रद्धालु पैदल जत्था के साथ रवाना होकर ध्वज चढ़ाया।
दुर्गा मंदिरों पर लगा भक्तों का मेला
केशवरायपाटन. तिल चौथ पर दुर्गा माता मंदिर पर भक्तों का मेला लगा रहा। उपखंड बीरज गांव के पास चंबल नदी किनारे स्थित चौथ माता के मंदिर पर दर्शन करने वाले श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने लग गए। केशवरायपाटन व आस-पास के गांव से माता की जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का रैला शुरू हो गया। कोरोना की वजह से मेला आयोजित नहीं किया गया। फिर भी माता के भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किए। इसी प्रकार भवानीपुरा गांव के पास स्थित खेड़ा माता मंदिर पर भी दिनभर दर्शन करने वालों की भीड़ रही।
आकोदा. बूंदी स्थित चौथमाता के जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकोदा में शिव ग्रुप द्वारा चाय नास्ते की व्यवस्था की। रामेश्वर चौराहा पर चौथ मण्डली ने गन्ने के रस की व्यवस्था की। ठिकरदा में भजन संध्या हुई। धनावा में मौसमी वितरित की।
देई. क्षेत्र के लीलदां गांव स्थित चौथमाता मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं ने चौथमाता के ढोक लगाई। सुबह से श्रद्धालु माताजी के दर्शनों के लिए आना शुरू हो गए थे। दिनभर आसपास के गांवों से महिला पुरुष माता के दर्शनों के लिए पदयात्रा कनक दंडवत करते हुए आए। रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे लगाए।
झालीजी का बराना. कस्बे के लाल बाई माताजी मंदिर परिसर में चौथ माता के जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजित भण्डारे पर प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर नुक्ती व मिठाई का वितरण किया। इस दौरान लालबाई माताजी मंदिर समिति के सदस्य महावीर गोचर, सुरेन्द्र प्रजापत, अरविंद प्रजापत, कन्हैयालाल लटला आदि सहयोग में लगे रहे।
सीसी सडक़ निर्माण की घोषणा
केशवरायपाटन. खटकड़ पंचायत के जावरां गांव स्थित खजूरिया वाली चौथमाता के स्थान पर रविवार को आयोजित एक दिवसीय मेले का बूंदी पंचायत समिति की प्रधान प्रेमबाई मीणा ने उद्घाटन किया। इस अवसर आयोजित समारोह की अध्यक्षता खटकड़ सरपंच भवानीशंकर मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि उपप्रधान रामहेत बैरवा, ख्यावदा सरपंच महावीर मीणा, अजेता सरपंच जगदीश मीणा, रायथल सरपंच कालूलाल मीणा, लोईचा, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सत्यनारायण गौतम, खटकड़ उपसरपंच दीपक रहे। मीणा ने गांव की मुख्य सडक़ से माता के मंदिर तक सीसी सडक़ निर्माण करवाने की घोषणा की। प्रधान ने भीमगंज गांव में समस्याएं सुनी। संचालन भाजपा खटकड़ मंडल के प्रवक्ता हरिमोहन चित्तौड़ा ने किया।
Published on:
01 Feb 2021 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
