30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट : नियंत्रण कक्ष स्थापित, रेपिड रिस्पॉन्स टीम कर रही निगरानी

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को बर्ड फ्लू को लेकर एहतियात के तौर पर बैठक हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ स्थितियों पर नजर रखें।

2 min read
Google source verification
बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट : नियंत्रण कक्ष स्थापित, रेपिड रिस्पॉन्स टीम कर रही निगरानी

बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट : नियंत्रण कक्ष स्थापित, रेपिड रिस्पॉन्स टीम कर रही निगरानी

बूंदी. जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को बर्ड फ्लू को लेकर एहतियात के तौर पर बैठक हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ स्थितियों पर नजर रखें। पशुपालन विभाग की देखरेख मे रेपिड रेस्पॉंन्स टीम गठित की गई जो जलाशयों, बांधों, पॉल्ट्री फार्म, बैक यार्ड पॉल्ट्री इत्यादि स्थानों पर सतत निगरानी रखें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिला परिषद, पशुपालन विभाग, वन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय विभागों से संबंधित उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ.के.एल. युगल ने बताया कि 17 आरआरटी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय कर दिए। अभी तक जिले में बर्ड फ्लू के संकेतों की कोई सूचना नहीं मिली। नियंत्रण कक्ष पशुपालन विभाग के कार्यालय में स्थापित कर दिया। जिसके दूरभाष नम्बर 0747-2443088 रहेंगे। इसके लिए डॉ. नीलकमल को प्रभारी बना दिया।

कौए व डेकन की मौत, अचेतावस्था में मिले थे
नोताड़ा. कस्बे के वार्ड 9 में सत्यनारायण भगवान मन्दिर के पास एक मकान की चबूतरी पर एक डेकन नीचे आ गिरी और तड़प रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशुधन सहायक को दी। जिसके बाद पशुधन सहायक गोविन्द सैनी पक्षी को अपने साथ अस्पताल ले गए, जहां पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उधर कस्बे में बुधवार दोपहर को विद्यालय चौक के पास अचेतावस्था में मिले कौए की भी रात को मौत हो गई। पशुधन सहायक ने दोनों पक्षियों की मौत की सूचना विभागीय अधिकारी को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम के सहायक वन पाल नाथूलाल सैनी, कैटल गार्ड प्रेम शंकर महावर ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को दफनाया।

चार दिन में दो कौए व एक डेकन की मौत
सोमवार से गुरुवार तक चार दिन में यहां दो कौओं व एक डेकन की मौत हो गई है। सोमवार को रघुनाथपुरा में एक कौआ, बुधवार को नोताड़ा में एक कौआ व बुधवार को ही एक डेकन की मौत हुई है।

विभागीय अधिकारी कर्मचारी रख रहे ध्यान
रघुनाथपुरा गांव में पक्षियों की मौत के बाद गुरुवार को भी पशुधन सहायक ने तालाब, बावडिय़ों, देवनारायण बाग, व पोल्ट्री फार्म पर पहुंचकर पक्षियों की स्थिती देखी।