
जयपुर के विश्वकर्मा से पुलिस ने दबोचा अपहरण व बलात्कार का आरोपी
नैनवां. थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी बाछोला गांव निवासी महेन्द्र गुर्जर बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को पुलिस टीम ने बुधवार को जयपुर में विश्वकर्मा क्षेत्र से दबोचा। पुलिस उपाधीक्षक कैलाशंचद जाट ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक है, जो दो जून को अपने गांव की एक दलित युवती का अपहरण कर ले गया था। युवती के भाई ने उसी दिन आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। आरोपी चार दिन बाद पांच जून को युवती को नैनवां थाने के बाहर छोडकऱ फरार हो गया था। युवती स्वयं ही थाने पर पहुंची जिसको दस्तयाब करने के बाद न्यायालय में स्वतंत्र बयान कराये। युवती ने बयानों में आरोपी पर उसका अपहरण करने के बाद चार दिन तक अपने कब्जे में रखकर ब्यावर व जयपुर में विभिन्न स्थानों पर रखकर बलात्कार करना बताया। युवती के बयानों के बाद आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बलात्कार व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण की धारा तीन भी जोड़ी गई। आरोपी की तलाश के लिए 13 जुलाई को नैनवां थाने के द्वितीय थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित कर सिपाही हीरालाल व प्रेमचंद चौधरी को टीम में शामिल किया था। टीम तब से ही तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी के जयपुर में विश्वकर्मा क्षेत्र में होने की जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने दबोच लिया।
Published on:
24 Jul 2019 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
