30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन्यजीवों के घर में हो रहा अवैध खनन, रात में चलते हैं ट्रैक्टर ट्रॉली

वन्यजीवों से भरपूर वन क्षेत्र में भी अवैध खनन करने वालों की नजर पड़ गई है। बसोली क्षेत्र के दुर्वासा महादेव के पास वन भूमि पर अवैध खनन तेजी से बढ़ रहा है। अवैध खनन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को मौखिक में अवगत करवाया, लेकिन विभाग द्वारा अवैध तरीके से पत्थर निकाल कर ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 07, 2021

वन्यजीवों के घर में हो रहा अवैध खनन, रात में चलते हैं ट्रैक्टर ट्रॉली

वन्यजीवों के घर में हो रहा अवैध खनन, रात में चलते हैं ट्रैक्टर ट्रॉली

वन्यजीवों के घर में हो रहा अवैध खनन, रात में चलते हैं ट्रैक्टर ट्रॉली
बसोली. वन्यजीवों से भरपूर वन क्षेत्र में भी अवैध खनन करने वालों की नजर पड़ गई है। बसोली क्षेत्र के दुर्वासा महादेव के पास वन भूमि पर अवैध खनन तेजी से बढ़ रहा है। अवैध खनन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को मौखिक में अवगत करवाया, लेकिन विभाग द्वारा अवैध तरीके से पत्थर निकाल कर ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते इन लोगों ने अवैध खनन का दायरा बढ़ा दिया एवं जगह-जगह अवैध खनन पर वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एक और वन विभाग द्वारा क्षेत्र को रामगढ़ टाइगर रिजर्व से जोडऩे की तैयारी चल रही है। दूसरी ओर अवैध खनन करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। दुर्वासा महादेव वाले रास्ते के दोनों तरफ 1 किलोमीटर दूरी तक अवैध खनन कर जगह-जगह गड्ढे बना दिए गए हैं। इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि यहां पहले कभी भी अवैध खनन नहीं हुआ था, लेकिन 1 महीने से अवैध खनन एवं लकडिय़ां काटने का काम शुरू हुआ है, जो रात में चलता है। इसके साथ साथ वन क्षेत्र में स्थित नदी नालों से अवैध बजरी का परिवहन भी किया जा रहा है।
अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। यहां पर अवैध खनन हुआ है तो खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दीपक जासू, रेंजर हिण्डोली