5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मक्का की फसल में लगा फाल आर्मीवर्म रोग

खरीफ की फसल मक्का में इन दिनों फाल आर्मी वर्म नामक लट का प्रकोप होने से फसल में व्यापक नुकसान होने से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Sep 06, 2021

मक्का की फसल में लगा फाल आर्मीवर्म रोग

मक्का की फसल में लगा फाल आर्मीवर्म रोग

मक्का की फसल में लगा फाल आर्मीवर्म रोग
पौधों की रुकी ग्रोथ, किसान चिंतित
हिण्डोली. खरीफ की फसल मक्का में इन दिनों फाल आर्मी वर्म नामक लट का प्रकोप होने से फसल में व्यापक नुकसान होने से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। लट को नष्ट करने के लिए कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे कर रहे हैं, लेकिन सफलता कम मिल रही है। जानकारी के अनुसार इस बार बारिश लेट होने से किसानों ने मक्का की बुवाई अधिक की। क्षेत्र में साढ़े 11 हजार हैक्टेयर में किसानों ने बुवाई की है। बारिश कम होने पर भी सिंचाई कर फसल को जिंदा रखा। अब मक्का की फसल में फॉल आर्मीवर्म नामक लट का प्रकोप हो गया है। यह लट पौधे के ऊपरी भाग को चट कर जाती है। जिससे पौधे की ग्रोथ ठहर जाती है व पौधे नष्ट हो जाते हैं। इस बारे में कृषि विभाग के आधिकारी कहते है कि मक्का में यह फॉल आर्मीवर्म रोग दो साल से लगा है। किसान नए उन्नत बीज बाहर से मंगवाकर बुवाई कर रहे हैं तो साउथ का रोग यहां भी लग गया है। ढगारिया के किसान दर्शन सिंह ने बताया कि गत दिनों से फसल में लट का प्रकोप के कारण ग्रोथ नहीं कर पा रही हैं। दो बार दवा छिडकऩे के बाद भी परिणाम नहीं मिल रहा है। टरडकया के भंवरलाल गुर्जर का कहना है कि उन्होंने फसल बचाने के दो बार दवा स्प्रे कर दी, लेकिन फायदा नहीं हुआ।
मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप है। यह रोग बाहर से आया है। यह खतरनाक लट होती है। लट दिनभर सुस्त रहती है, शाम के समय फसल में सक्रिय होती है। रात भर पत्तों को पूरी तरह खाती हैं। किसानों को कीटनाशक दवा शाम के समय फसल में स्प्रे करना चाहिए ताकि रात-भर दवा का असर रहे।
बाबू लाल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी, बड़ानयागांव।


बड़ी खबरें

View All

बूंदी

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग