
लोकसभा अध्यक्ष बिरला की प्रेरणा से जरूरतमंदों तक पहुंच रही सहायता
लोकसभा अध्यक्ष बिरला की प्रेरणा से जरूरतमंदों तक पहुंच रही सहायता
बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोरोना पीडि़त जरूरतमंद परिवारों को राशन किट भेंट कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाएंगे। बूंदी विधानसभा क्षेत्र में गरुवार इन परिवारों तक पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इसके लिए आवश्यक जानकारी भी एकत्रित की।
कोरोना की दूसरी लहर में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों से मिलने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों को मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया था। बिरला ने कहा था कि प्रबुद्धजन और सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे परिवारों को चिह्नित करें और उनकी सहायता के इंतजाम करें।
उनकी प्रेरणा से इन दिनों संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहायता अभियान चला रखा है। इसी के तहत गुरुवार को निर्मल मालव, नूपुर मालव, हरिसिंह नमाना आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिले के खटकड़, अजेता, रामपुरा, जखाना आदि गांवों में जरूरतमंद परिवारों को घर-घर जाकर राशन किट भेंट की। इस दौरान उन्होंने परिवारों को सामाजिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें लाभान्वित करने के लिए सूचना भी ली।
Published on:
09 Jul 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
