1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bethak : कापरेन नगरपालिका की बजट बैठक से भाजपा पार्षदों ने किया वॉकआउट

नगरपालिका सभागार भवन में गुरुवार को पालिका की बजट बैठक आयोजित हुई। निर्धारित समय से आधे घंटे देरी से शुरू हुई बजट बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया और बिना चर्चा के डेढ़ मिनट में 22 करोड़ एक लाख 98 हजार रुपए का बजट पारित हो गया।

2 min read
Google source verification
रामनगर गांव को आदर्श बनाने के प्रयास शुरू, शिक्षा से जुडऩे का किया आह्वान

रामनगर गांव को आदर्श बनाने के प्रयास शुरू, शिक्षा से जुडऩे का किया आह्वान

डेढ़ में मिनट में 22 करोड़ दो लाख का बजट पारित
कापरेन. नगरपालिका सभागार भवन में गुरुवार को पालिका की बजट बैठक आयोजित हुई। निर्धारित समय से आधे घंटे देरी से शुरू हुई बजट बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया और बिना चर्चा के डेढ़ मिनट में 22 करोड़ एक लाख 98 हजार रुपए का बजट पारित हो गया। वहीं बैठक में पहुंचे भाजपा पार्षदों सहित निर्दलीय पार्षदों ने विकास कार्यों को लेकर पार्षद सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में बैठक से वॉकआउट कर विरोध जताया।
पालिका सभागार भवन में सुबह पालिकाध्यक्ष हेमराज मेघवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में पहुंचे भाजपा पार्षद सुरेश गुर्जर, गिर्राज खींची, विनोद जैन ने बीते एक वर्ष में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करने की मांग की। पार्षद विनोद जैन ने कहा कि अभी कुछ पार्षद आने वाले हैं और बैठक की कार्यवाही पांच मिनट के लिए रोक दी जाए। भाजपा पार्षदों की मांग पर सदन में पांच मिनट तक कार्यवाही स्थगित रखी गई।

पांच मिनट बाद अधिशासी अधिकारी ने बजट का ब्यौरा सदन के सामने रखते हुए वर्ष 2022-23 के लिए 22 करोड़ एक लाख 98 हजार का बजट पेश किया। जिसमें गोशाला के लिए 50 हजार, पालिका के नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ और स्टेडियम में विकास कार्य के लिए सांसद कोष से एक करोड़ की राशि शामिल हैं। करीब डेढ़ मिनट में ही अधिशासी अधिकारी द्वारा बिना विस्तृत चर्चा के बजट पारित कर दिया। वहीं बजट प्रस्ताव के दौरान भाजपा पार्षदों ने बजट से पूर्व बीते वर्ष में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा देने की मांग की। जिस पर पालिकाध्यक्ष हेमराज मेघवाल ने कहा कि बैठक में बजट एजेंडे पर ही चर्चा होनी चाहिए। एजेंडे से हटकर अन्य विषयों पर चर्चा नहीं की जाएगी। विकास कार्यों का ब्यौरा नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए पार्षद सुरेश गुर्जर के सानिध्य में भाजपा पार्षदों सहित तीन निर्दलीय पार्षदों ने वॉकआउट कर दिया। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने बैठक समाप्ति की घोषणा की। बैठक में मनोनीत पार्षद अशोक बाकलीवाल, अशफाक नियाजी, सम्पत मीणा, कन्हैयालाल, मधु पचेरवाल सहित कांग्रेस के फरीद खान, परमानंद मेहरा, रेखा राठौर, सानिया मिर्जा, चंद्र कैलाश मीणा आदि मौजूद रहे।

सफाईकर्मी भर्ती प्रक्रिया की हो जांच, कचरा संग्रहण शुल्क हटाएं
बैठक में कांग्रेस पार्षद दीपक धाभाई ने नगरपालिका में पिछले बोर्ड के दौरान सफाई कर्मियों की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी की गई है। जिसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए। बैठक में पार्षद धनराज मीणा पट्टे बनाने के दौरान आवेदकों से कचरा संग्रहण शुल्क के नाम पर ली जाने वाली राशि को कम करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने विचार विमर्श करने व शुल्क को हटाने अथवा कम करने की सहमति दी।

अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन
बैठक में भाजपा पार्षदों सहित तीन निर्दलीय पार्षदों ने पार्षद सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में वॉकआउट कर बजट बैठक का विरोध जताया। बाद में सभी पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बजट पर विरोध प्रकट किया। महिला पार्षद भगवती चौरसिया, पार्वती पांचाल, राधा गौतम, शिमला मीणा ने कहा कि पालिका द्वारा विकास कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। पार्षद हरनाथ मीणा, विनोद जैन, विनोद मेघवाल, जितेंद्र पापड़ीवाल, कमलाशंकर सुमन, जितेंद्र सुमन, गिर्राज खींची आदि ने कहा कि विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा के वार्डों में विकास कार्य बहुत कम करवाए जा रहे हैं।