1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे

भाजपा पार्षदों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ मंगलवार से उपखंड अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Aug 18, 2021

मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे

मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे

मांगों को लेकर पार्षद धरने पर बैठे
नैनवां. भाजपा पार्षदों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ मंगलवार से उपखंड अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर नगरपालिका द्वारा कराए कार्यों में अनियमितता होने का आरोप लगाकर समिति का गठन कर जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में 25 वार्डों में लगाए नलकूपों की जांच कराने, रोड फ्लड लाइट खरीद की जांच कराने, टोडापोल मुक्तिधाम के चारदीवारी निर्माण कार्य की जांच कराने सहित अन्य मांगे रखी। धरने पर पार्षद प्रमोद जैन, रजनीश शर्मा, दिलखुश पोटर, राजूलाल चौधरी, कपिल जैन, रामबाबू वर्मा, उम्मेद नागर बैठे।

घटिया निर्माण की शिकायत, पार्षद ने रुकवाया काम
लाखेरी. कस्बे के वार्ड नं 33 में पालिका की ओर से करवाए जा रहे एक दीवार के निर्माण में मोहल्लेवासियों द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत पर पार्षद ने मौके पर पहुंच कर कार्य को बंद करवा दिया।
जानकारी के अनुसार गत दिनों आई बारिश के दौरान हीरामनजी के देवरे की एक दीवार गिर गई थी। जिसको लेकर मोहल्लेवासियों की मांग पर पार्षद सिंपी जैन ने पालिका प्रशासन से दीवार का निर्माण कराने को कहा था। गत दिनों औपचारिकता पूरी कर संबंधित संवेदक ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। संवेदक द्वारा मौके पर मोटी रेत का उपयोग करने, डीपीसी डालने में खानापूर्ति करने की शिकायत जब पार्षद सिंपी जैन के पास पहुंची तो उन्होंने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण का जायजा लिया और बस्तीवासियों के सामने डीपीसी को देखा तो वो अभी से ही बिखर रही थी।
पार्षद ने संवेदक को मौके पर बुलाने के लिए फोन किया तो वह टालमटोल करता रहा। जिसके बाद पार्षद ने कार्य को बंद करवा दिया और ठेकेदार को चेतावनी दी कि समस्त घटिया निर्माण को हटाकर सही सामग्री का मिश्रण कर निर्माण कराए, नहीं तो दोबारा भी निर्माण को तुड़वा दिया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि घटिया काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्षद की शिकायत सही हुई तो निर्माण को तुड़वाकर संवेदक के खर्चे पर दोबारा बनवाया जाएगा।