
गंदगी देख महिलाओं ने उठाया बीड़ा, हाथ में झाडू ले कर की सफाई
गंदगी देख महिलाओं ने उठाया बीड़ा, हाथ में झाडू ले कर की सफाई
बूंदी. सामान्य चिकित्सालय में गंदगी की समस्या को लेकर शनिवार को निरीक्षण करने पहुंची कुमावत महिला मंडल अस्पताल में गंदगी देख दंग रह गई। अव्यवस्था देख महिलाओं ने खुद हाथों में झाडू उठाया और सफाई करने लग गई। महिलाओं को सफाई करता देख स्टॉफ हरकत में आ गया और सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
महिलाओं के उक्त कार्य करने से वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने मंडल की प्रशंसा करते हुए अस्पताल की समस्या से अवगत कराया। कुमावत महिला मंडल की महिलाएं अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंची थी। जिन्हें जगह-जगह गंदगी नजर आई। उल्लेखनीय है राजस्थान पत्रिका ने अपने 14 मार्च के अंक में जनाना अस्पताल के हालातों को लेकर खबर प्रकाशित की थी।
इस पर कुमावत महिला मंडल ने जनाना अस्पताल में हो रही गंदगी की सफाई करवाने का बीड़ा उठाया और उसी के तहत महिलाएं अस्पताल में पहुंची और वार्डों में फैली गंदगी व शौचालय को साफ करवाया गया। महिलाओं ने वहां पर आए हुए तीमारदारों को भी समझाया गया कि वह जगह-जगह यहां-वहां वार्ड में गंदगी ना फैलाएं,ताकि बीमारी से बच सके। महिलाओं की सफाई करने की सूचना पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रभाकर विजय मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मरीज के साथ परिजनों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए टोके।
सफाई कर्मचारियों द्वारा सहयोग के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रुप में उपहार दिया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ.ज्योति कुमावत, सचिव ज्योति बदनिया, कोषाध्यक्ष दीपा बारवाल, संगठन मंत्री कल्पना कुमावत, मीनू छापोला, संतोष कुमावत व खुशबू रानी आदि उपस्थित रही।
Published on:
17 Mar 2024 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
