8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला सुपरवाइजरों के सात में से पांच पद रिक्त

महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में महिला सुपरवाइजरों के सात में से पांच पद रिक्त पड़े है। कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों के भी पूरे ही पद रिक्त पड़े है, जिसस अधिकारियों को ही लिपिकीय कार्य करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Mar 17, 2024

महिला सुपरवाइजरों के सात में से पांच पद रिक्त

महिला सुपरवाइजरों के सात में से पांच पद रिक्त

महिला सुपरवाइजरों के सात में से पांच पद रिक्त
नैनवां. महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में महिला सुपरवाइजरों के सात में से पांच पद रिक्त पड़े है। कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों के भी पूरे ही पद रिक्त पड़े है, जिसस अधिकारियों को ही लिपिकीय कार्य करना पड़ रहा है।

नैनवां शहर में 15 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। एक भी आंगनबाड़ी केंद्र के पास अपना भवन नहीं है। नैनवां क्षेत्र में 249 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, जिनकी मॉनिटरिंग के लिए नैनवां, जजावर, बामनगांव, करवर, तलवास, देई व बांसी सात सेक्टर बने हुए है। साथ सेक्टरों के लिए सात महिला सुपरवाइजर के पद सृजित है।

जबकि दो ही महिला सुपरवाइजर नियुक्त है, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रोपर मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही। कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक व वरिष्ठ लिपिक के पद भी रिक्त पड़े है। कार्यालय में परियोजना अधिकारी व सहायक लेखाधिकारी ही नियुक्त है, जिनको लिपिकों के कार्य के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की भी मॉनिटरिंग करनी पड़ रही है। नैनवां शहर में 15 केंद्र संचालित है। अपना भवन नहीं होने से आधे से ज्यादा 8 केंद्र किराए के भवन में संचालित है तो सात केंद्र विद्यालयों में संचालित हो रहे है।

शहर के भवानी नगर, देइपोल, प्रताप नगर, सुभाष नगर, टोडापोल द्वितीय, टोडापोल तृतीय, विवेकानन्द कॉलोनी व कालबेलिया बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में व किसान नगर, शिवपुरी, राजीव कॉलोनी, टोडापोल प्रथम, कोलियों की बस्ती, खानपोल व हरिजन बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालयों में संचालित हो रहे है। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निशुल्क भूमि मिलने पर ही विभाग द्वारा भवन का निर्माण कराया जाता है।

शहर नगरपालिका क्षेत्र आबादी क्षेत्र होने से नगरपालिका को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का अधिकार नहीं होने से भवन के लिए भूमि निशुल्क नहीं मिल पा रही है। निदेशालय को अवगत करा रखा नैनवां के महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी मोनीश गुर्जर ने बताया कि रिक्त पदों के लिए निदेशालय को अवगत कराया जा चुका है। किराए के भवन में चल रहे भवनों की स्थिति भी बता रखी है।