scriptस्काउट गाइड का दीक्षा संस्कार आयोजित | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Scout Guide, Diksha Sanskar, Tsunaga | Patrika News
बूंदी

स्काउट गाइड का दीक्षा संस्कार आयोजित

विश्व स्तर पर सबसे बड़ी यूनिफॉर्मड व्यक्तित्व विकास व सुनागरिक निर्माण की पाठशाला स्काउटिंग में बालक के जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण व प्रसन्नता दायक दिन होता है।

बूंदीFeb 28, 2021 / 05:07 pm

Narendra Agarwal

स्काउट गाइड का दीक्षा संस्कार आयोजित

स्काउट गाइड का दीक्षा संस्कार आयोजित

बूंदी. विश्व स्तर पर सबसे बड़ी यूनिफॉर्मड व्यक्तित्व विकास व सुनागरिक निर्माण की पाठशाला स्काउटिंग में बालक के जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण व प्रसन्नता दायक दिन होता है। जब उसे सफलतापूर्वक तीन माह की परिवीक्षा पूर्ण करने पर स्काउट गाइड के रूप में यूनिट द्वारा दीक्षा संस्कार में दीक्षित कर प्रवेश दिया जाता है।
ऐसा ही सुनहरा पल शनिवार को दस वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके रघुनाथ अकेडमी स्काउट ट्रूप बालचंद के बालक वीरेंद्र सिंह, तुषार हरचंदानी व मनीष साहू के जीवन में भी आया। जब राज्य मुख्यालय से अधिकृत यूनिट लीडर सर्वेश तिवारी ने इन्हें दीक्षा प्रदान कर सदस्यता बैज अवार्ड कर स्काउट में शामिल किया।
स्काउट विभाग के दीक्षा संस्कार का आयोजन ग्रुप लीडर प्रधानाचार्य अनिल वर्मा की अध्यक्षता में नवल सागर पार्क में आयोजित किया गया। समारोह में तीनों दीक्षित बालकों ने ईश्वर विदेश के प्रति कर्तव्य पालन व दूसरों की सहायता के संकल्प के साथ स्काउट में प्रवेश लिया। आतिश वर्मा ने स्काउट कैप व गाइड कैप्टेन अर्पिता शर्मा ने टेस्ट कार्ड प्रदान किया। स्थानीय संघ उपप्रधान रेखा शर्मा ने भी इस अवसर दीक्षित बालकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनका आह्वान किया कि वह संवेदनशील उत्तरदायी सुनागरिक के रूप में स्वयं को तैयार करें। स्काउट प्रतिज्ञा को आत्मसात करें। अभिभावक प्रमोद शृंगी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर यूनिट की गाइड कैप्टेन अर्पिता शर्मा, सीनियर गाइड निहारिका, सदस्य प्रशिक्षिका शर्मिला मेघवंशी, सुमन कल्याण, दीपा सैनी व कुशाल सिखवाल सहित लिटिल एंजिल व रघुनाथ एकेडमी यूनिट के स्काउट्स व गाइड्स व संस्था के सदस्यों ने सहभागिता की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो