
दुकान में आग से सवा लाख का माल स्वाहा, बालिका झुलसी
रामगंजबालाजी. क्षेत्र के माटूंदा गांव में शनिवार रात को शॉर्ट सर्किट के बाद एक दुकान में आग लग गई। दुकान मालिक की बेटी आग बुझाने के प्रयास में झुलस गई। वहीं दुकान में रखे सामान जलकर राख
हो गए। उप सरपंच विजय साहू ने बताया कि माटूंदा निवासी महावीर राठौर की दुकान में रात को अचानक विद्युत लाइट आते ही शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे सामान जलने पर ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया। वहीं 19 वर्षीय सिया राठौर आग बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से झुलस गई। जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया। लाइट बंद करवाने के बाद में आग पर काबू पाया जा सका। दुकान मालिक ने दुकान में आग लगने से करीब सवा लाख रुपए का नुकसान होने की सूचना पुलिस को दी है।
सरकारी मोटर चोरी के दो आरोपी भेजे जेल
हिण्डोलीा. ग्राम पंचायत बड़ौदिया के दांता गांव से मोटर चुराने के गिरफ्तार दो आरोपियों को शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि गांव में लगी सरकारी पानी की मोटर चुराने के आरोपी चेतराम मीणा (2०) व टीकमचंद (2२) को शुक्रवार को घर से पकड़ा व केशवरायपाटन न्यायालय में पेश किया। जहां पर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए।
Published on:
09 Oct 2021 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
