2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलू की आधुनिक खेती की तैयारियों में जुटे किसान

क्षेत्र के किसान इन दिनों खेतों को तैयार कर आलू की आधुनिक खेती की तैयारी में जुट गए है। पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र के किसानों को आलू की खेती में मुनाफा मिलने से क्षेत्र में दिनों दिन आलू की खेती का रकबा बढ़ता जा रहा है।

2 min read
Google source verification
आलू की आधुनिक खेती की तैयारियों में जुटे किसान

आलू की आधुनिक खेती की तैयारियों में जुटे किसान

बड़ानयागांव. क्षेत्र के किसान इन दिनों खेतों को तैयार कर आलू की आधुनिक खेती की तैयारी में जुट गए है। पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र के किसानों को आलू की खेती में मुनाफा मिलने से क्षेत्र में दिनों दिन आलू की खेती का रकबा बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के किसान ंंइस बार भी आलू की खेती को लेकर अधिक रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे में इस बार क्षेत्र में अन्य वर्षों की तुलना में खेती का रकबा बढऩे से आलू की बंपर पैदावार होने की उम्ंमीद है। क्षेत्र के किसान अपने स्तर पर उत्तर प्रदेश के आगरा से आलू का उन्नत किस्म का बीज खरीद कर लाने के साथ बीज को मशीन की सहायता से खेतों में लगाने में जुटे हुए हैं। बड़ौदिया के दिनेश शर्मा, मांगली खुर्द के गोपाल सिंह, शंभू सिंह, मांगली कला के कुशाल सैनी, बड़ानयागांव के प्रकाश साबलिया ने बताया कि खेतों को तैयार कर आलू की फसल के लिए मशीन की सहायता से बीज डाल रहे हैं। इस बार आगरा से आलू का उन्नत किस्म का बीज 10 से 13 रुपए प्रति किलो मिल रहा है, जबकि गत वर्ष आलू का बीज 30 से 32 रुपए प्रति किलो मिला था। इस बार बीज कम दाम पर मिलने से क्षेत्र के किसान खेती को लेकर अधिक रुचि दिखा रहे हैं। एक बीघा पर आलू का बीज करीब 6 क्विंटल तक लगाया जाता है। आलू की खेती क्षेत्र के किसान ड्रिप सिस्टम के साथ सर्दी में फसल को पाले से बचाने के लिए लो टनल थर्माकोल शीट लगाकर आधुनिक खेती करने से प्रति बीघा 50 से 70 क्विंटल तक पैदावार हो जाती है। किसानों ने बताया कि आगामी वर्ष के फरवरी माह के अंत तक क्षेत्र में आलू की बंपर पैदावार शुरू हो जाएगी। क्षेत्र के मांगली कला, चतरगंज, मांगली खुर्द, बोरखेड़ा, रामी की झोपडिय़ा, बड़ौदिया, दाता, कुंडला, सथूर, हरिपुरा समेत अन्य गांवों में आलू की काफी तादाद में खेती की जाती है।
बड़ानयागांव क्षेत्र के किसानों का पिछले कुछ वर्षों से आलू की खेती की ओर रुझान बढऩे से क्षेत्र में रकबा बढ़ता जा रहा है। आलू के उन्नत किस्म का बीज लगाकर आधुनिक तरीके से खेती करने से अच्छी पैदावार मिल रही है। इस बार क्षेत्र के किसान आलू की फसल को लेकर अधिक रुचि दिखा रहे हैं। ऐसे में रकबा बढऩे के साथ बंपर पैदावार होने की उम्मीद है।
बाबूलाल मीणा, सहायक कृषि अधिकारी, बड़ानयागांव