13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Final results: इस शहर को मिल गए सात नए सीए इनका सपना हुआ पूरा…

बजे ढोल मनाया जश्र, खुशी से झूमे स्टूडेन्ट्स

less than 1 minute read
Google source verification
CA Final results

CA Final results: इस शहर को मिल गए सात नए सीए इनका सपना हुआ पूरा...

बूंदी. दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट की ओर से सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट घोषित होने के साथ शनिवार स्टूडेन्ट्स के लिए खुशियां लेकर आया। शहर के सात केडिडेट सनराईज कोचिंग क्लीयर करने मे एक साथ सफल हुए। रिजल्ट घोषित होने के बाद केडिडेट खुशी से झूम उठे।

संस्थान के 25 में से 22 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। इनमें अंशुल गोयल ने सर्वाधिक 140अंक प्राप्त किए। कोचिंग के अक्षय जैन, मुस्कान दोलतानी, क्षितिज अरोड़ा, चित्रा जाजू, विधी माहेश्वरी, के.के लहौटी, तन्मय जैन, मानसी बिलौची, नमन बाहेती, पलक जैन, आयुश जैन, प्रज्ञा जैन, सैजल जैन, साक्षी बहेडिया, पूर्णेश्वर शर्मा, शिवेश न्याती, रिशिता जोशी, दर्शित जैन ने सफलता प्राप्त की।


ये बने सीए-


संस्थान के सात पूर्व विद्यार्थियों ने सी.ए फाइनल परीक्षा क्लीयर करते हुए सीए बन गए। इनमें शुभम मंत्री, हर्सुल तोतला, शुभम झंवर, नगेन्द्र हाड़ा, मयंक पाटनी, गजेन्द्र चित्तोडा़, अक्षय गर्ग है। कोचिंग में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुहं मिठा करवाकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान स्टूडेन्ट्स ढोल की थाप पर जमकर झुमे और एक दूसरे को बधाई दी।