चम्बल नदी में मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने बाहर निकाला
केशवरायपाटन.चम्बल नदी में रविवार शाम विवाहिता का शव मिला है। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। उसे कोटा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
केशवरायपाटन थाने के एएसआई रामसेवक सोनी ने बताया कि शाम को कोटा की ओर से करीब 40 वर्षीय विवाहिता का शव बहता हुआ लोगों को पानी में दिखाई पड़ा। इसकी सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम के साथ चम्बल नदी पर पहुंचे। यहां राजराजेश्वर महादेव मंदिर के सामने से शव को बाहर निकाला। मृतका ने गुलाबी रंग की साड़ी, ब्लाउज पहन रखा है। हाथ में कड़े व एक पैर में काला धागा बंधा हुआ है। सोनी ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।