
बूंदी। जिले के धोवड़ा गांव में स्थित सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब बोर्ड परीक्षा के दौरान अचानक एक कोबरा सांप स्कूल परिसर में आ गया। इससे विद्यालय स्टाफ और परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि स्कूल स्टाफ की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और परीक्षा बिना किसी बाधा के पूरी हो सकी। इसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य ने रेस्क्यू एक्सपर्ट को सूचित कर कोबरा सांप का रेस्क्यू करवाया गया।
जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोवड़ा में बुधवार को बोर्ड परीक्षा चल रही थी, तभी स्कूल स्टाफ की नजर स्टोर रूम में बैठे कोबरा सांप पर पड़ी। परीक्षा कक्ष और स्टोर रूम की दूरी ज्यादा नहीं थी, ऐसे में अगर सांप अंदर घुस जाता, तो बच्चों में अफरा-तफरी मच सकती थी। शिक्षकों ने तुरंत प्रधानाचार्य लोकेश कुमार मीणा को सूचित किया। हालांकि, स्टाफ ने तुरंत सतर्कता दिखाई और एक कर्मचारी को निगरानी के लिए वहां बैठा दिया।
वहीं प्रधानाचार्य ने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी में कार्यरत रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीना को सूचना दी। इसके बाद युधिष्ठिर मीना विद्यालय पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। सांप का रेस्क्यू होने के बाद अभिभावकों और स्कूल परिवार ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए युधिष्ठिर मीणा का धन्यवाद किया।
Updated on:
27 Mar 2025 06:24 pm
Published on:
27 Mar 2025 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
