
प्रदेशभर में श्वानों का आतंक फैला हुआ है। लोगों के बीच इतना खौफ पैदा हो गया है कि बच्चों को बाहर खेलने के लिए भी नहीं जाने देते। श्वानों के काटने की घटना आए दिन देखने को मिल रही है। रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। जहां आवारा श्वानों के झुंड ने 12 साल के मासूम की जान ले ली। मामला बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के तिखाबाड़ा का है।
पुलिस ने बताया कि बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के तिखाबाड़ा निवासी मांगी लाल (12) पिता भोजराज को में सुबह छह बजे के करीब खेत पर जाने के दौरा आवारा श्वानों के हिंसक झुंड ने मासूम को नोंच-नोंचकर घायल कर दिया। इस हमले के बाद मासूम बच्चे की उपचार के दौरान ही मौत हो गई। जिसके बाद शव मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश के साथ कुत्तो से डर का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, शव के हुए दो टुकड़े
श्वानों के हमले के दौरान मांगी लाल के पिता के चाचा खेत पर मौजूद थे। जिन्होंने बालक को हिंसक श्वाानों के झुण्ड से लकड़ी मारकर अलग करने की कोशिश की लेकिन तब तक बालक पूरी तरह से लहुलुहान हो चुका था। थोड़ी दूरी से बालक के पिता दौड़कर आए,जहां श्वानों को काफी मशक्कत के बाद बालक को अलग किया। जिसके बाद बालक को सात बजे के करीब जिला अस्पताल लाए। जहां सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया बाद में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर कोटा रैफर कर दिया। लेकिन कोटा ले जाने के पहले ही अस्पताल में ही बालक ने दम तोड़ दिया।
Published on:
09 Jul 2023 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
