scriptElection 2019: 900 मतदान केन्द्रों पर 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता करेगें मतदान, मतदान केन्द्रों पर की ऐसी तैयारी | Election 2019: 900 matadaan kendron par 8 laakh 8 hajaar 156 matadaata | Patrika News

Election 2019: 900 मतदान केन्द्रों पर 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता करेगें मतदान, मतदान केन्द्रों पर की ऐसी तैयारी

locationबूंदीPublished: Apr 28, 2019 05:30:25 pm

बूंदी के हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान से सुबह लोकसभा चुनाव -2019 के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं। बूंदी जिले में मतदान 29 अप्रेल को होगा।

Election 2019: 900 matadaan kendron par 8 laakh 8 hajaar 156 matadaata

900 मतदान केन्द्रों पर 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता करेगें मतदान, मतदान केन्द्रों पर की ऐसी तैयारी

बूंदी. बूंदी के हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान से सुबह लोकसभा चुनाव -2019 के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं। बूंदी जिले में मतदान 29 अप्रेल को होगा। इस बार मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा। जिले में 900 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 8 लाख 8 हजार 156 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4 लाख 17 हजार 388 पुरुष तथा 3 लाख 90 हजार 768 महिला मतदाता शामिल हैं। कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले निर्वाचन में जिले की केशवरायपाटन एवं बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 55 हजार 695 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 52 हजार 461 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह हायर सैकण्डरी स्कूल मैदान में जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार ने सावचेती से मतदान कराने की अपील की।

 

मतदान सामग्री लेकर उत्साह से रवाना हुए मतदान दल
बूंदी. लोकसभा आम चुनाव,2019 के तहत 29 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए रविवार सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से निर्वाचन सामग्री लेकर आंवटित मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। इस अवसर पर मतदान कर्मियों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण भी हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी से सुबह 8 बजे विधानसभा क्षेत्र हिण्डोली तथा केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू हुई।
मतदान दल रवानगी स्थल पर आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार ने कहा कि मतदान दलों में शामिल कार्मिक बेहतरीन तरीके से कार्य करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पारदर्शितापूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराएं।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किए गए जो भी परिवर्तन है उनका ध्यान रखें। मॉक पोल निर्धारित प्रक्रिया अनुसार हो और इसके बाद मशीन पर क्लीयर का बटन अवश्य दबाया जाए। इसी तरह मतदान समाप्ति पर क्लोज का बटन दबाया जाए। मतदान कार्मिक इस बात की पूरी सुनिश्चितता करें कि मॉक पोल में किसी तरह की गलती नहीं हो।
उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार दुगनी संख्या में संग्रहण केन्द्र बनाए गए हैं। इससे मतदान कर्मियों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। मतदान केन्द्र पर पहुंचने के लिए निर्धारित किए वाहनों का ही प्रयोग किया जाए। जिला प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्थाएं की गई है, ताकि किसी तरह की समस्या नहंी रहे। किसी भी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अवगत कराएं। समाधान तुरंत किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो