23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभियंताओं का नहीं ध्यान, किसान खुद कर रहे नहरी कार्य

बायी मुख्य नहर को पक्का करने के कार्य पर सक्षम अधिकारी की निगरानी नहीं होने से ठेकेदार ने सीमेंट कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 01, 2025

अभियंताओं का नहीं ध्यान, किसान खुद कर रहे नहरी कार्य

बायी मुख्य नहर

केशवरायपाटन. बायी मुख्य नहर को पक्का करने के कार्य पर सक्षम अधिकारी की निगरानी नहीं होने से ठेकेदार ने सीमेंट कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। किसानों के धोरों को ठीक नहीं करने पर किसानों को खुद नालियां दबानी पड़ रही है। सीएडी विभाग ने पाटन ब्रांच में दो स्थानों पर 73 करोड़ का कार्य किया।

इस राशि में दोनों किनारों को पक्का करना व नीचे पक्का सीसी करना शामिल है। केशवरायपाटन ब्रांच में नहर के नाले के पास चैन संख्या 240 पर 52 करोड़ रुपए पहले स्वीकृत हो रहे थे। इसी प्रकार 15 किलोमीटर भीया गांव के पास 21 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। बारिश के आठ दिन पहले आनन-फानन में मशीनों से काम किया गया। नहर के नीचे जो सीसी किया गया, उसको समतल नहीं करने से जगह जगह पानी का ठहराव होने लग गया।

इस समय किसानों को पानी की जरूरत है, लेकिन ठेकेदार ने किसानों के नालियों को नहीं रखा है। किसानों को अब अपने खर्चे पर नालियां दबानी पड रही है। क्षेत्र के किसानों ने संभागीय आयुक्त से घटिया कार्य की जांच करवाने व नालियां दबाने की मांग की है।