
बायी मुख्य नहर
केशवरायपाटन. बायी मुख्य नहर को पक्का करने के कार्य पर सक्षम अधिकारी की निगरानी नहीं होने से ठेकेदार ने सीमेंट कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। किसानों के धोरों को ठीक नहीं करने पर किसानों को खुद नालियां दबानी पड़ रही है। सीएडी विभाग ने पाटन ब्रांच में दो स्थानों पर 73 करोड़ का कार्य किया।
इस राशि में दोनों किनारों को पक्का करना व नीचे पक्का सीसी करना शामिल है। केशवरायपाटन ब्रांच में नहर के नाले के पास चैन संख्या 240 पर 52 करोड़ रुपए पहले स्वीकृत हो रहे थे। इसी प्रकार 15 किलोमीटर भीया गांव के पास 21 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। बारिश के आठ दिन पहले आनन-फानन में मशीनों से काम किया गया। नहर के नीचे जो सीसी किया गया, उसको समतल नहीं करने से जगह जगह पानी का ठहराव होने लग गया।
इस समय किसानों को पानी की जरूरत है, लेकिन ठेकेदार ने किसानों के नालियों को नहीं रखा है। किसानों को अब अपने खर्चे पर नालियां दबानी पड रही है। क्षेत्र के किसानों ने संभागीय आयुक्त से घटिया कार्य की जांच करवाने व नालियां दबाने की मांग की है।
Published on:
01 Jul 2025 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
