29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में हुआ इजाफा, यात्रियों को होगी आसानी

बूंदी रेलवे स्टेशन पर जीर्णोद्धार कार्य होने के बाद अब धीरे रेलवे स्टेशन का लुक नए अंदाज में नजर आने लगा है।यहां पर आने वाले यात्रियों के साथ ही विदेशी पर्यटकों को लुभाने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Sep 29, 2024

बूंदी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं में हुआ इजाफा, यात्रियों को होगी आसानी

बूंदी रेलवे स्टेशन

रामगंजबालाजी. बूंदी रेलवे स्टेशन पर जीर्णोद्धार कार्य होने के बाद अब धीरे रेलवे स्टेशन का लुक नए अंदाज में नजर आने लगा है।यहां पर आने वाले यात्रियों के साथ ही विदेशी पर्यटकों को लुभाने लगा है। मुख्य द्वार से लेकर अंदर रेलवे प्लेटफार्म तक हुए कार्य में प्रवेश द्वार, स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर लगाया गया रंगीन फव्वारे, मुख्य गेट के यहां लगाई गई टिकट विंडो, आरक्षण विंडो के बाद अब यहां की रंगत निखरी हुई नजर आने लगी है। वहीं स्टेशन के प्लेटफार्म पर अब इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड लगने यात्रियों को कोच ढूंढने में सुविधा रहती है।

प्लेटफार्म पर लगे साइन बोर्ड में वेटिंग रूम, टिकट घर, टिकट आरक्षण, धूम्रपान निषेध, कचरा पात्र, यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, स्टेशन मास्टर कक्ष सहित अन्य जगह के सामने साइन बोर्ड लगाने के बाद अब स्टेशन की आभा कुछ अलग दिखाई देने लगी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्टिकल सागरमल मीणा ने बताया की लगभग सभी जगह पर चार दर्जन के करीब साइन बोर्ड लगने के बाद यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी चीज की पूछताछ करने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी।

टिकट विंडो में छोड़ी कमी
हाल ही में यहां कराए गए टिकट विंडो की खिड़की पर यात्रियों को टिकट लेने के लिए नीचे बैठना या झुकना पड़ता है। टिकट मास्टर की खिड़की यात्रियों के बाहर से टिकट लेने के लिए कांच में जो जगह छोड़ी गई है, वहां पर खामी रहने के चलते कई यात्रियों ने इसका विरोध किया है। यात्रियों ने बताया कि यहां पर आरक्षित व अन्य टिकट लेने के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।