
बूंदी/नैनवां. कस्बे के पास भावपुरा रोड पर स्थित एक खेत पर सुवानिया गांव निवासी 52 वर्षीय किसान चारपाई पर मृत मिला। यह खेत पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा का है। किसान पिछले बीस साल से यहां जुआरे से खेती करता था। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। किसान की मौत के कारण संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है।
जानकारी के अनुसार सुवानिया निवासी किसान रामप्रकाश पूर्व मंत्री के खेत पर जुआरे से खेती करता आ रहा था। उसने खेत पर भैंसे भी पाल रखी है। रात को वह खेत पर ही सोता था। रोजाना सुबह भैंसों का दूध निकालकर घर लेकर आता था। मंगलवार सुबह जब घर नहीं आया तो उसका पुत्र व पत्नी खेत पर पहुंचे। यहां रामप्रकाश कमरे के आगे बने छप्पर के नीचे चारपाई पर मृत मिला।
पुत्र की सूचना पर अन्य परिजन भी मौके पहुंचे। पुत्र ने पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा को भी सूचना दी। पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक व नैनवां थानाधिकारी को इससे अवगत कराया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक योगेश चौधरी, थानाधिकारी सुभाषचन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे। हरिमोहन शर्मा भी बूंदी से मौके पर आ गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामप्रकाश चारपाई पर मृत पड़ा था। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। परिजनों व पूर्व मंत्री को शव की स्थिति दिखाकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय लेकर आए। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तीन चिकित्सकों डॉ समदरलाल मीणा, डॉ मुरारीलाल मीणा व डॉ पूर्वा शर्मा का मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
यह बोले चिकित्सक
मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सक डॉ समदरलाल मीणा ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विसरा लिया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
पुत्र ने यह रिपोर्ट दी
मृतक के पुत्र अरविंद ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि पिता रामप्रकाश ने सोमवार खेतों में घूमकर उड़द व सोयाबीन की फसल में दवा का छिड़काव किया था। मृत्यु छिड़काव से हुई या किसी अन्य वजह से। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाए।
जांच शुरू कर दी
थानाधिकारी सुभाषचन्द्र शर्मा ने कहा कि किसान रामप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
12 Jul 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
