22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानों को नहीं मिला प्रवेश,लगी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतार

कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केंद्र की व्यवस्था में 24 घंटे बाद भी सुधार नहीं हो पाया। मंडी परिसर में 35 से 40 हजार कट्टों का ढेर लगा हुआ है, जिनका लदान नहीं होने से 12 घंटे बाद भी किसानों को मंडी में प्रवेश नहीं मिल पाया। यहां पर लदान के मामले में खानापूर्ति की जा रही है।

2 min read
Google source verification
समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानों को नहीं मिला प्रवेश,लगी ट्रैक्टर ट्रॉलियों की कतार

केशवरायपाटन। कृषि उपज मंडी में प्रवेश नहीं मिलने से सडक़ किनारे लगी ट्रैक्टर ट्रोलियों की लाइनें।

केशवरायपाटन. कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केंद्र की व्यवस्था में 24 घंटे बाद भी सुधार नहीं हो पाया। मंडी परिसर में 35 से 40 हजार कट्टों का ढेर लगा हुआ है, जिनका लदान नहीं होने से 12 घंटे बाद भी किसानों को मंडी में प्रवेश नहीं मिल पाया। यहां पर लदान के मामले में खानापूर्ति की जा रही है। भारतीय खाद्य निगम एवं लदान करने वाला ठेकेदार इस बारे में गंभीर नहीं है। मंडी में प्रवेश नहीं मिलने से सरकारी चीनी मिल चौराहे से शहर की ओर जाने वाले सडक़ मार्ग पर दोनों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी लाइन लग गई। किसान चिलचिलाती धूप में प्रवेश के इंतजार में बैठे हुए हैं। यहां बिगड़ती व्यवस्था के प्रति प्रशासन भी गंभीर नहीं है। 24 घंटे बाद भी लदान की समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है।
ट्रक नहीं हो रहे है खाली
गेहूं खरीद केंद्र से लदान के लिए ठेकेदार ने शुक्रवार रात को 8 ट्रक लगाए थे, जो यहां स्टेट वेयरहाउस में खाली करने गए, लेकिन वहां पर खाली करने वाले श्रमिकों की व्यवस्था नहीं होने से 12 घंटे बाद भी वह खाली नहीं हो पाए। 24 घंटे में दो ट्रक खाली होकर मंडी पहुंचे हैं। ठेकेदार के पास श्रमिक नहीं होने से खरीद केंद्र प्रभारी को ही अपने श्रमिक भिजवाकर ट्रकों को खाली करवाना पड़ रहा है, जिससे समय अधिक लग रहा है। यहां पर भारतीय खाद्य निगम एवं स्थानीय प्रशासन में तालमेल नहीं होने से खरीद केंद्र की व्यवस्था चरमराती जा रही है। समय पर लदान नहीं होने से किसानों का माल नहीं तुलवाया जा रहा है।
रास्ता हुआ अवरुद्ध
कृषि उपज मंडी के गेहूं खरीद केंद्र में ट्रैक्टर ट्रॉलियों का प्रवेश बंद होने से सरकारी चीनी मिल चौराहे से शहर तक जाने वाला रास्ता बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। दोनों तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली की लाइनों के साथ-साथ भारतीय खाद्य निगम एवं स्टेट वेयरहाउस पर आने वाली ट्रकों की लाइन से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई, जिससे बार-बार रास्ता जाम हो रहा है। मेगा हाइवे को जोडऩे वाले इस प्रमुख रास्ते में बार-बार वाहन फंसने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही।

3 दिन से तुलकर पड़े है 7 हजार बैग
हिण्डोली.कृषि गौण यार्ड मंडी में 3 दिन से समर्थन मूल्य के गेहूं तुलकर पड़े हैं, लेकिन उठाव नहीं हुआ है। जानकारी अनुसार यहां पर मंगलवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हुई थी। इसके बाद किसान यहां पर गेहूं बेचने लाए। तिलम संघ द्वारा यहां पर गेहूं की खरीद शुरू की थी, लेकिन गत तीन दिनों से मंडी में करीब 7 हजार बैग पड़े हुए हैं, जिनका उठाव नहीं हो पा रहा है। मंडी परिसर में गेहूं के बैग पड़े होने से तुलाई के लिए आने वाले किसान परेशान हो रहे हैं।