21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

33 केवी ग्रिड स्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग

अजेता फीडर में फाल्ट आने से शनिवार दोपहर को 33 केवी लाइन का जंफर टूटकर सब ग्रिड स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर गिर गया, जिससे ट्रांसफार्मर में आग लग गई।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 20, 2025

33 केवी ग्रिड स्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग

खटकड़. कस्बे के 33 के वी सब ग्रिड स्टेशन के ट्रांसफार्मर में लगी आग।

खटकड़. अजेता फीडर में फाल्ट आने से शनिवार दोपहर को 33 केवी लाइन का जंफर टूटकर सब ग्रिड स्टेशन के ट्रांसफार्मर पर गिर गया, जिससे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर जलने से चार फीडर के लगभग दो दर्जन गांवों की बिजली बंद हो गई, जिससे तेज गर्मी में लोगो को परेशान होना पड़ा। बिजली विभाग के अनुसार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अजेता फीडर में फाल्ट आ गया, जिससे 33 के वी लाइन का जंफर स्पार्किंग कर जलकर ट्रांसफार्मर पर गिर गया, जिससे ट्रांसफार्मर में छेद होकर तेल रिसाव होने लगा, जिससे आग लग गई।

ग्रिड स्टेशन पर आग की लपटे ओर धुआं देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने की संभावना के चलते लोग दूर खड़े देखते रहे। इस बीच विभागीय अधिकारियों,पुलिस ओर दमकल को दूरभाष सूचना दी। बाद में उपसरपंच दीपक गोस्वामी, पूर्व उपसरपंच लोकेश बैरागी, प्रदीप सिंह, दौलत कारपेंटर सहित अन्य युवाओं ने डीजे के जरनेटर से बोरवेल चालू कर आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पाया। बाद में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता चौथमल जारवाल, कनिष्ठ अभियंता एस चौधरी अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक आग पर काबू पा लिया। बाद में वे स्थिति का जायजा लेकर बिजली चालू करने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान ग्रामीणों ने रात्रि के समय ड्यूटी कर्मचारी की शिकायत करते हुए अन्य कर्मचारी लगाने और स्टाफ बढ़ाने की सहायक अभियंता से मांग की।

दूसरे दिन तक जलती रही नौलाइयां,दमकल से बुझाई आग
क्षेत्र के मंडित्या गांव के पास शुक्रवार को खेतों में लगी आग शनिवार दोपहर तक जलती रही, जिससे लगभग तीन सौ बीघा की नौलाइया और जल गई। दोपहर को कार्यवाहक तहसीलदार प्रकाश चंद मीना ने हल्का पटवारी आत्माराम के साथ मौके पर पहुंच दमकल की सहायता से आग बुझाई। इससे पूर्व आग से इसी क्षेत्र में लगभग चार सौ बीघा में नौलाइया जली थी।

प्रशासन इसे दोबारा आग लगना मान रहा है। जबकि सड़क की ओर खेतों में लगी आग शाम तक जल रही थी। शुक्रवार को मंडित्या गांव के पास सड़क के दूसरी ओर आग लगी थी, जो हवा के वेग से छावनियां गांव के समीप पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ओर प्रशासन ने दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। और आग को गांव में फैलने से बचा लिया।