6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर राजस्थान में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। खड़े ट्रक में कार घुसने की वहज से यह हादसा हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
four killed in car and truck accident in bundi

राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। खड़े ट्रक में कार घुसने की वहज से यह हादसा हुआ।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को मोर्चरी में रखवाया है। जैसे ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना मिली घर में दिवाली की खुशियों की जगह मातम फैल गया। जानकारी के अनुसार जिले के हिंडोली के बायपास एनएच 52 पर शनिवार देर रात ट्रक में घुस जाने से जीप में सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बूंदी चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।

पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के आगर जिले के निवासी गुर्जर समाज के लोग दीपावली पर छांठ भरने पुष्कर जा रहे थे। जीप में एक ही परिवार के सदस्य मौजूद थे। उस दौरान कस्बे की बाइपास पर सामने एक ट्रक के पीछे घुस गई, इसमें कार सवार चार जनों की मौत हो गई, तीन घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए बूंदी चिकित्सालय ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि जीप में फंसे लोगों को काफी मुश्किल से बाहर निकाला। जीप में दो महिला ,एक बच्चा व चार पुरुष सवार थे।