3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी… लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से केंद्रीय विद्यालय को 11वीं कक्षा की मिली मान्यता

बीते एक दशक से पुराने राजकीय विद्यालय में संचालित केंद्रीय विद्यालय को अगले महीने अपना नया भवन मिलने जा रहा है। सत्र 2025-26 का नया सत्र भी नए भवन में ही शुरू होगा।

2 min read
Google source verification
खुशखबरी... लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से केंद्रीय विद्यालय को 11वीं कक्षा की मिली मान्यता

केन्द्रीय विद्यालय भवन

बूंदी. बीते एक दशक से पुराने राजकीय विद्यालय में संचालित केंद्रीय विद्यालय को अगले महीने अपना नया भवन मिलने जा रहा है। सत्र 2025-26 का नया सत्र भी नए भवन में ही शुरू होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों को कक्षा 11वीं की स्वीकृति का इंतजार था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से केवी में कक्षा 11 वीं की स्वीकृति मिल गई है। यह केवी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए अच्छी खबर है। उल्लेखनीय है कि बीस करोड़ का भवन तैयार,बच्चे व अभिभावक कर रहे मान्यता का इंतजार, कई बच्चों ने कोटा, देवली व जयपुर में लिए प्रवेश शीर्षक से खबर प्रकाशित कर बच्चों की पीड़ा को उजागर किया था।

मामला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास पहुंचा,उन्होंने बच्चों की पीड़ा को सुना और कक्षा 11 वीं की स्वीकृति दिलाई। ऐसे में अब नए भवन के निर्माण के बाद अब उच्च माध्यमिक कक्षाएं भी प्रारंभ की जा सकेगी। इससे 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगे पढऩे के लिए दूसरे स्कूल में नहीं जाना पड़ेगा। वर्तमान भवन में करीब 400 विद्यार्थी ही अध्ययनरत हैं। जबकि टाइप ए श्रेणी के नए भवन में 960 विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेगा। इससे ऐसे कई विद्यार्थी भी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ सकेंगे, जिनको पूर्व में स्थान के अभाव में दाखिला नहीं मिल पाता था।


लोकसभा अध्यक्ष ने किया था शिलान्यास
बूंदी में माटूंदा रोड स्थित गांधी ग्राम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्रीय विद्यालय का निर्माण 23 करोड़ की लागत से हुआ है। फरवरी 2023 में स्पीकर ओम बिरला ने इसका शिलान्यास किया था। वर्ष 2015 में बूंदी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ हुआ था,तभी से विद्यालय राज्य सरकार के विद्यालय में संचालित हो रहा था। स्कूल की वर्तमान इमारत विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में छोटी पड़ रही थी, साथ ही विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी।

प्ले एरिया, खेल मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट भी
नए भवन में बच्चों की शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य व सर्वांगीण विकास का भी ध्यान रखा जाएगा। प्राइमरी के बच्चों के लिए जहां प्ले एरिया पार्क और ओपन स्पेस का प्रावधान किया गया है। वहीं प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान बनाया जाएगा। इसमें रङ्क्षनग ट्रेक, बास्केट बॉल कोर्ट, बैडङ्क्षमटन कोर्ट और बॉलीवाल कोर्ट का निर्माण होना है।