3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना में शामिल होगी बूंदी की जैतसागर झील

बूंदी के शंभूसागर, फूलसागर, नवल सागर सहित तलवास की रतन सागर, हिंडोली की रामसागर, बूंदी के अभयपुरा वेटलैंड आदि को भी झील संरक्षण के तहत प्रस्तावित करने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया।

2 min read
Google source verification

छोटीकाशी बूंदी की जैतसागर झील सहित अन्य प्राकृतिक जलस्रोतों का विकास राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के तहत होगा। जिले में झीलों के विकास एवं उन्हें संरक्षित घोषित करने के लिए जिला स्तरीय झील संरक्षण समिति का गठन कर जिले में झील संरक्षण के प्रस्ताव बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति की पहली बैठक में जिले की झीलों व जलाशयों को संरक्षित घोषित करने के लिए चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले जिला मुख्यालय की प्राकृतिक जैतसागर झील का सर्वे कर झील संरक्षण के तहत विकसित करने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही बूंदी के शंभूसागर, फूलसागर, नवल सागर सहित तलवास की रतन सागर, हिंडोली की रामसागर, बूंदी के अभयपुरा वेटलैंड आदि को भी झील संरक्षण के तहत प्रस्तावित करने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। योजना में जलीय पारिस्थितिक तंत्र के साथ झीलों और आर्द्रभूमि के संरक्षण के कार्य करवाए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य एकीकृत और बहु-विषयक दृष्टिकोण के माध्यम से जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करना है। इसके अलावा योजना से वांछित जल गुणवत्ता वृद्धि प्राप्त करने के लिए झीलों और आर्द्रभूमि का समग्र संरक्षण भी होगा तथा अतिक्रमण व गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगा।

यह भी पढ़ें : शर्मनाक: 23 महीने की दूधमुंही बच्ची के साथ घिनौना अप्राकृतिक कुकृत्य, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति

योजना के प्रस्ताव तैयार करने एवं क्रियान्वित के लिए जिला स्तरीय झील विकास समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे। समिति में जिला परिषद आयुक्त सदस्य सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपवन संरक्षक रामगढ विषधारी (कोर), जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, पर्यावरणविद पृथ्वी सिंह राजावत व जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता कालू लाल मीणा सदस्य बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : 3 दिन की भारी बारिश ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, देखें बारिश के आंकड़े

जिले के आधा दर्जन जलस्रोत होंगे विकसित


झील संरक्षण के साथ साथ जिले में आधा दर्जन जलस्रोतों को वेटलैंड एक्ट के तहत विकसित करने का काम भी शुरू हो चुका है। नवल सागर झील पहले ही वेटलैंड सूची में अधिसूचित हो चुकी थी। अब जिले का बरधा बांध, अभयपुरा बांध, रतन सागर झील तलवास, रामसागर हिंडोली व बूंदी की जैतसागर झील वेटलैंड घोषित हो गए है। जिनकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। वेटलैंड अधिनियम व झील संरक्षण के प्रावधान लागू होने से जिले की जलीय जैवविविधता का संरक्षण व संवर्धन होगा।