Rajasthan: राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मियों को डंपर से कुचलने का प्रयास; मच गई अफरा-तफरी
Bundi News: राजस्थान में अवैध बजरी खनन माफियाओं ने आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बजरी से भरे तीन डंपर को डीएसटी टीम ने रोकना चाहा तो चालकों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया।
बूंदी। राजस्थान में अवैध बजरी खनन माफियाओं ने आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में गांव पगारां के पास शनिवार तड़के बजरी से भरे तीन डंपर को डीएसटी टीम ने रोकना चाहा तो चालकों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। बचने के लिए साइड में कूदने से पुलिस निरीक्षक व एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया। हेड कांस्टेबल को बूंदी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
थाना प्रभारी सहदेव सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की विशेष टीम के पुलिस निरीक्षक रामलाल मीणा के नेतृत्व में पगारा पहुंचे। यहां टोंक जिले से बजरी से भरे तीन डंपर काछोला की ओर आते नजर आए। पुलिस टीम ने डंपरों को रोकने का प्रयास किया।
यह वीडियो भी देखें
तेज रफ्तार से डंपर दौड़ाए
चालकों ने तेज रफ्तार से डंपर दौड़ाए और पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक रामलाल मीणा, हेड कांस्टेबल हरिराम गुर्जर घायल हो गए। घायल हेड कांस्टेबल हरिराम को उपचार के लिए बूंदी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि डंपरों के आगे दो कार एस्कोर्ट कर रही थी। घटना के बाद डंपर और एस्कोर्ट करने वाली कारें निकल गई। पुलिस ने हरिपुरा निवासी प्यारेलाल, नरेश, धर्मराज गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा, प्राण घातक हमले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।