11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ से गायब हुई ईटीएम, बन रहे मैनुअल टिकट

यात्री करते है नोकझोक पांच महिने बाद भी नही हुई टेंडर प्रक्रिया

2 min read
Google source verification
hand-drawn-etm-manual-tickets-being-created

बूंदी- एक तरफ तो जहां डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, कई राज्यों में ई-टिकटिंग नई मशीन के जरिए कैशलेस व्यवस्था में भी अहम योगदान दिया जा रहा है वही इसके इतर राजस्थान परिवहन निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते अपने पूराने ढर्रे पर आ गया है जी हां कंडक्टर के हाथ ईटीएम मशीन नही होकर पुराने टिकट बुक डायरी फिर से आ गई है, जो किसी सर दर्द से कम नही। यात्रियों के टिकट काटने में जहा समय लग रहा है वही रोज नोक झोंक तक नोबत सामने आ रही है।

read more: पीएम मोदी ने रखा गांवो को डिजिटल युग से जोडऩे का लक्ष्य


ईटीएम की कमी, हाथ से कट रहे टिकट-
डिपो में इस समय इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन ईटीएम टेंडर प्रक्रिया में ही अटकी है, तो कई खराब हो चुकी है। पिछले पाच महिने से टेंडर प्रक्रिया नही होने के चलते डिपो की अधिकांश बसों में हाथ से टिकट काट कर यात्रियों को दिए जा रहे हैं। डिपो में इस समय कुल ९६ ईटीएम मशीन है। लेकिन इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन से यात्रियों के लिए टिकट बना रहे कंडक्टरों के हाथ अब खाली हो रहे है। बूंदी डिपो में आवंटित ईटीएम की लाइफ पूरी हो चुकी है और अब नए टेंडर प्रक्रिया का इंतजार है। नई मशीनों के नहीं आने से मौजूदा समय में अधिकांश परिचालकों को मैनुअल टिकट बनाने पड़ रहे हैं। बूंदी डिपो को ईटीएम सप्लाई करने वाली कंपनी की ओर से जो टिकटिंग मशीन दी गई थी। उसकी लाइफ खत्म हो चुकी है। ईटीएम के जाते ही कंडक्टरों को अब पहले की तरह कागज का टिकट बनाना पड़ रहा है जो उन्हें काफी अखरता है।

read more: समय की पटरी पर लौटने को तैयार नही कोटा पटना एक्सप्रेस

इतना ही नहीं देर से टिकट बनने के कारण कंडक्टर बसों को भी प्रभावित करते हैं। रोडवेज कर्मियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया नही होने से मशीनें वापस हो चुकी हैं और नई मशीनें नहीं मिली है। इससे मैनुअल टिकट ही बनाए जा रहे हैं। इससे थोड़ी दिक्कत तो सबको उठानी पड़ रही है। लेकिन कोई मशीन खराब हो जाती हेै, तो उसे सुधार दिया जाता है टेंडर प्रक्रिया को ओर आगे बढ़ाने की बात की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image