scriptहवा के साथ उठी आग की लपटों ने छीन ली अन्नदाता की खुशी | hava ke saath uthee aag kee lapaton ne chheen lee annadaata kee khushe | Patrika News

हवा के साथ उठी आग की लपटों ने छीन ली अन्नदाता की खुशी

locationबूंदीPublished: Apr 15, 2019 10:13:37 pm

केशवरायपाटन के निकट स्थित इंद्रपुरिया गांव के खेतों में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई।

hava ke saath uthee aag kee lapaton ne chheen lee annadaata kee khushe

हवा के साथ उठी आग की लपटों ने छीन ली अन्नदाता की खुशी

केशवरायपाटन के निकट स्थित इंद्रपुरिया गांव के खेतों में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। तेज हवाओं से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग गांव की ओर बढऩे से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग से आधा दर्जन किसानों की 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जल गई। वहीं एक दर्जन किसानों के खेतों की नोलाईयां जलकर राख हो गई। सूचना पर केशवरायपाटन की दमकल पहुंची। पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों ने खेतों में लगी आग पर करीब 3 घंटे की मशक्ïकत के बाद काबू पा लिया।

बसोली.सथूर में सोमवार शाम को आग लगने से किसान राधेश्याम भाट के एक बीघा गेहूं जल गए।आग को नलकूप चलाकर बुझाया।
रोटेदा. कापरेन-रोटेदा के बीच आलण की पुलिया के समीप सोमवार देर शाम को विद्युत लाइन में हुई स्पार्किंग से खेतों में नौलाइयां जल गई।सूचना पर कापरेन से दमकल मौके पर पहुंची।
बाजड़.क्षेत्र लाडपुर में बिजली के तार में हुई स्पार्किंग से किशन मीना की 5 बीघा गेहूं की फसल जल गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो