
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उठा दिया ऐसा कदम...पढ़े पूरी खबर...,पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उठा दिया ऐसा कदम...पढ़े पूरी खबर...,पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उठा दिया ऐसा कदम...पढ़े पूरी खबर...,पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उठा दिया ऐसा कदम...पढ़े पूरी खबर...,पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उठा दिया ऐसा कदम...पढ़े पूरी खबर...,पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उठा दिया ऐसा कदम...पढ़े पूरी खबर...,पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उठा दिया ऐसा कदम...पढ़े पूरी खबर...
करवर. थाना क्षेत्र के आंतरदा घाटी व बावड़ी के बीच रंजिश के चलते हुई एक जने की हत्या के मुख्य तीन आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर शाम नोहरा गांव के समीप पहाड़ी से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने 24 मई तक आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा।
जानकारी के अनुसार 14 मई शुक्रवार को नोहरा गांव निवासी रामकल्याण गुर्जर, काशीराम गुर्जर व गोपाल गुर्जर अरनेठा में अपने रिश्तेदार के यहां से गमी से लौटकर वापस गांव जा रहे थे। इस दौरान आंतरदा घाटी व बावड़ी के बीच एक कार में सवार नोहरा निवासी राजू गुर्जर, फोरू गुर्जर, आंतरदा निवासी पोखर उर्फ राकेश सैनी व अन्य आरोपियों ने धारदार हथियारों से बाइक सवार तीनों जनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे। घटना में तीनों जने गंभीर घायल हो गए थे तथा सभी आरोपी कार से फरार हो गए थे। बाद में इलाज के लिए कोटा ले जाते समय गोपाल गुर्जर की मौत हो गई थी। थानाधिकारी बृजमोहन मीणा ने बताया कि गुरुवार देर शाम को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव में कुछ सामान लेने आए हैं। जिस पर मय जाप्ता नोहरा गांव पहुंचकर समीप ही पहाड़ी से तीनों आरोपियों को डिटेन किया। पूछताछ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया।
दो साल पहले हुई थी आरोपी के पिता की हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल गुर्जर व आरोपी राजू गुर्जर के बीच दो साल से रंजिश चल रही है। फरियादी पक्ष द्वारा आरोपी राजू गुर्जर के पिता श्योजी लाल के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें श्योजी लाल की मौत हो गई थी। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
Published on:
21 May 2021 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
