
Bundi Road Accident: राजस्थान के बूंदी जिल के बांसी निवासी एक युवक अपनी पत्नी को दिखाकर घर लौटते समय उसके साथ सड़क दुर्घटना घटित हो गई। जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई व गर्भवती पत्नी भी गंभीर घायल हो गई थी। उसको टोंक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर गुरुवार को बांसी लाया गया। जहां पर शवों की अंतिम संस्कार करने की जगह नहीं होने पर प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे प्रशासन ने जगह चिंहित कर दोनों शवों की अंतिम रस्म करवाई गई। एक साल पहले ही इनकी शादी हुई थी। जानकारी अनुसार बांसी निवासी सीताराम कालबेलिया (24), पत्नी लाछाबाई ( 22) को पेट दर्द पर चिकित्सक का उपचार चल रहा था, जो बुधवार को पत्नी को दिखाने टोंक गए थे। जहां पर पत्नी को दिखाकर घर आते समय टोंक-ढिकोलिया मार्ग के बीच सड़क दुर्घटना हो गई। पत्नी सड़क पर जा गिरी, पति सड़क पर गिरने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल पत्नी को उपचार के लिए पहुंचाया।
उपचार के दौरान गर्भवती पत्नी की भी मौत हो गई। दंपती के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर अपने निवास स्थान बांसी पर लाया गया था। जहा पर दोनों की अंतिम रस्मे करने के लिए जो जगह चिंहित थी। वहां पर फसल उगी हुई थी,जिस पर नैनवां प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया गया।
तब नैनवां तहसीलदार महेश शर्मा, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, बांसी पटवारी घनश्याम कहार, डोड़ी पटवारी सावित्री शर्मा मौके पर पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। जहां पर पुरानी जगह चिंहित थी। वहां पर खातेदारी भूमि होने से प्रशासन ने डोड़ी ग्राम पंचायत की सीमा में सिवाइचक जगह देखकर जगह चिंहित की गई। व अंतिम संस्कार करवाया।
Published on:
13 Jan 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
