6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली के तारों को छूने से डंपर में दौड़ा करंट, चालक की मौत

क्षेत्र में माखिदा रोड पर चल रहे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री ला रहे एक डंपर के बिजली के तारों को छूने से करंट आ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

Kirti Verma

Jul 30, 2023

photo_6210646843617032614_x.jpg

बूंदी/लबान. क्षेत्र में माखिदा रोड पर चल रहे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री ला रहे एक डंपर के बिजली के तारों को छूने से करंट आ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। देईखेड़ा थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को लबान स्टेशन से माखिदा तक निर्माणाधीन सीसी सड़क पर निर्माण सामग्री को खाली कर वापस मुड़ते वक्त डंपर के पीछे का हिस्सा प्रेशर से ऊंचा उठा हुआ था। वह वहां से निकल रहे बिजली के तारों को छूने से डंपर में करंट आ गया, जिससे चालक शंकर गोस्वामी (42) निवासी सुल्तानपुर जिला कोटा करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया।

यह भी पढ़ें : ताजिया ले जाते वक्त 4 युवकों को लगा करंट, 3 की मौत 1 गंभीर घायल


बिजली ट्रिप होने से बिजली आपूर्ति बंद हुई तो मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने चालक गोस्वामी को डंपर से नीचे उतार कर इलाज के लिए इटावा राजकीय अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। देईखेड़ा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल हसीन मोहम्मद ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : गावों में बड़ी समस्या...जमीन के लिए रिश्तों की हत्या... बडे भाई ने छोटे को गोली मार दी, गिरफ्तार... जमीन किसी को नहीं मिली, लेकिन दोनो के परिवार बर्बाद