
बूंदी/लबान. क्षेत्र में माखिदा रोड पर चल रहे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री ला रहे एक डंपर के बिजली के तारों को छूने से करंट आ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। देईखेड़ा थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को लबान स्टेशन से माखिदा तक निर्माणाधीन सीसी सड़क पर निर्माण सामग्री को खाली कर वापस मुड़ते वक्त डंपर के पीछे का हिस्सा प्रेशर से ऊंचा उठा हुआ था। वह वहां से निकल रहे बिजली के तारों को छूने से डंपर में करंट आ गया, जिससे चालक शंकर गोस्वामी (42) निवासी सुल्तानपुर जिला कोटा करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया।
बिजली ट्रिप होने से बिजली आपूर्ति बंद हुई तो मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने चालक गोस्वामी को डंपर से नीचे उतार कर इलाज के लिए इटावा राजकीय अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। देईखेड़ा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल हसीन मोहम्मद ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपर्द कर दिया।
Published on:
30 Jul 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
