8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक वर्ष में गोवल्या-बड़ौदिया के 6 लाल बने सरकारी शिक्षक

शिक्षा की जागृति से एक ही वर्ष 2023-24 में छोटे से गांव गोवल्या-बड़ोदिया के 6 लाल सरकारी शिक्षक बने है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jan 01, 2025

एक वर्ष में गोवल्या-बड़ौदिया के 6 लाल बने सरकारी शिक्षक

नैनवां. गोवल्या-बड़ोदिया गांव में समारोह में सम्मानित किए नवनियुक्त शिक्षक।

नैनवां. शिक्षा की जागृति से एक ही वर्ष 2023-24 में छोटे से गांव गोवल्या-बड़ोदिया के 6 लाल सरकारी शिक्षक बने है। गांव के एक साथ 6 लालों के शिक्षक बनने से इतनी खुशी हुई कि गांव में गठित शिक्षा व सामाजिक जागृति मंच गोवल्या बड़ोदिया द्वारा सोमवार को सगसजी महाराज बड़ोदिया के स्थान एक समारोह आयोजित कर सभी नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान किया। गांव में मात्र प्राथमिक विद्यालय है। शिक्षा की ललक के चलते गांव से बाहर रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सरकारी शिक्षक बनने में कामयाब रहे।

शिक्षा व सामाजिक जागृति मंच से जुड़े व्याख्याता राधेश्याम मीणा ने बताया की 2023-24 में गांव के 6 लाल कालूलाल मीणा, नंदकिशोर मीणा, शैतान सिंह मीणा, नरेश मीणा, जीतराम मीणा, बंटी कुमार मीणा शिक्षक बने है। एक वर्ष में एक साथ गांव के 6 लाल शिक्षक बनने पर सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। समारोह में सामाजिक जागृति मंच के सदस्य हनुमान मीणा, विनोद मीणा, जन्सीलाल मीणा, रामसागर मीणा, रामराय मीणा, मुकेश मीणा, दीपक मीणा ने सम्बोधित कर शिक्षा के महत्व के साथ ही सामाजिक जागृति पर प्रकाश डाला।