10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’ की थीम पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर 21 जून को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। बूंदी में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, ब्लाक मुख्यालयों व जिला मुख्यालय पर योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’ की थीम पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बूंदी. खेल संकुल में आयोजित शिविर में योगाभ्यास करते महिला पुरुष।

बूंदी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर 21 जून को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। बूंदी में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, ब्लाक मुख्यालयों व जिला मुख्यालय पर योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा।

इस आयोजन की नोडल अधिकारी आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. मालती पारीक ने बताया कि जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के लिए सोमवार 26 मई को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन होगा, जिसमें सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, योग व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने व नियमित योगाभ्यास द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने के लिए खेल संकुल में 30 दिवसीय काउंटडाउन शिविर आयोजित किया जा रहा है।

योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के समन्वयक डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि 20 जून तक निरंतर चलने वाले इस शिविर में योग चिकित्सकों के निर्देशन में योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रात: 6 बजे से 8 बजे योग प्रोटोकॉल का योगाभ्यास कराया जा रहा है, जिसमें लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस शिविर में डॉ. सुनील कुशवाह, योग व प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमला परमार, योग प्रशिक्षक दीपक गुर्जर, भूपेन्द्र योगी, चांदनी वरयानी, शक्ति तोषनीवाल, शिखर पंचौली, सरला कुशवाह, पूजा खत्री, प्रांशु ङ्क्षसह गहलोत, मनीष, नीरज गुर्जर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।