बूंदी। जजावर कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग-148 पर आवारा पशु हादसों का कारण बने हुए हैं। इस तरफ प्रशासन तक का ध्यान नहीं है और न ही मवेशियों को हटाने के लिए कोई खास बंदोबस्त है। इसके चलते आवारा पशु अचानक सड़कों पर दौड़कर वाहनों के सामने आ जाते हैं। इससे वाहन चालक अपना संतुलन खो बैठते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।